अहमदाबाद

Basant Panchmi: भक्ति भाव से मनाई सरस्वती पूजा

Basant Panchmi, Saraswati Puja, celebrated, Gujarat, Ahmedabad

अहमदाबादJan 27, 2023 / 10:50 pm

Uday Kumar Patel

Basant Panchmi: भक्ति भाव से मनाई सरस्वती पूजा

Basant Panchmi: Saraswati Puja celebrated with devotion
बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बंगाल और ओडिशा मूल के गुजरात के रहने वाले लोगों ने भक्ति भाव के साथ गुरुवार को सरस्वती पूजा मनाई। अहमदाबाद शहर के घाटलोडिया, गोता, चांदखेड़ा के साथ-साथ यह पूजा गांधीनगर, कलोल, वडोदरा सहित कई जगहों पर मनाई गई।
पंडित लाल बिहारी झा के मुताबिक इस दिन को विद्या की देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस माना जाता है। विद्यार्थी इस दिन मां सरस्वती की पूजा करते हैं। कई छात्र इस दिन उपवास भी रखते हैं।
घाटलोडिया के सत्यनारायण मंदिर में पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने भजन-कीर्तन किया।
प्रो. विमल सिंह के मुताबिक शहर के चांदखेड़ा स्थित शारदा कृपा सोसाइटी में मां सरस्वती पूजा में सुंदर कांड का पाठ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद रीटा पटेल, सचेतक अरूण सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त अजय कुमार चौधरी, बंदरगाह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार दास सहित अन्य उपस्थित थे।

Hindi News / Ahmedabad / Basant Panchmi: भक्ति भाव से मनाई सरस्वती पूजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.