गुजरात में केजरीवाल को हिंदू विरोधी करार देने से जुड़े पोस्टर, होर्डिंग लगाए जाने पर वडोदरा में रोड शो (तिरंगा यात्रा) के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले कंस के वंशज हैं। उनका जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ है। केजरीवाल ने नाम लिए बिना भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझसे नफरत करने के चक्कर में पोस्टर लगाने वालों ने पोस्टर में भगवान का भी अपमान किया है। वडोदरा में आप संयोजक केजरीवाल के रोड शो के दौरान कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया गया।