
अहमदाबाद सहित राज्यभर में लगे केजरीवाल को हिंदू विरोधी दर्शाने वाले पोस्टर, बैनर
Ahmedabad. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात की राजनीति में धार्मिक की एंट्री हो गई है। दिल्ली में कुछ दिन पहले एक धर्मांतरण सभा में दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम की उपस्थिति में हिंदू-देवी देवताओं की पूजा नहीं करने की लोगों को शपथ दिलाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को अहमदाबाद सहित गुजरात के ज्यादातर शहरों में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हिंदू विरोधी दर्शाने वाले पोस्टर, बैनर लगाए गए हैं। हिंदू हित रक्षक समिति के नाम से अहमदाबाद में लगाए गए इन बैनर और पोस्टरों में केजरीवाल को एक धर्म विशेष की वेशभूषा वाले फोटो में दर्शाने के साथ कुछ टिप्पणी लिखी गई है। इन पोस्टर और बैनरों के जरिए एक बार फिर से राज्य की राजनीति में धर्म पर बहस छिड़ गई है। गुजरात में इस बार के विधानसभा चुनावों में पूरे दमखम के साथ उतर रही आम आदमी पार्टी को इससे नुकसान होने की आशंका है। यही वजह है कि पार्टी की ओर से अब तक इस मामले में कोई भी बयान सामने नहीं आया है। उधर दूसरी ओर हिंदुत्व से जुड़े इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार हमलावर है। दिल्ली से लेकर गुजरात तक भाजपा नेता इस मामले में आप के नेताओं से जवाब मांग रहे हैं।
आम आदमी पार्टी का चेहरा आया सामने: वाघेला
राज्य में जगह-जगह केजरीवाल को हिंदू विरोधी बताने वाले पोस्टर, बैनर लगाए जाने पर गुजरात प्रदेश भाजपा के महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल की उपस्थिति में हिंदू समाज के देवी-देवताओं को अपमानित करने का काम किया गया है, जिसकी वे कड़ी निंदा करते हैं। बार बार हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया जा रहा है। आप का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है, जिसका विरोध लोगों की ओर इन पोस्टर, बैनरों के जरिए किया जा रहा है। गुजरात की जनता इसका जवाब देगी।
केजरीवाल ने पोस्टर लगाने वालों को बताया ‘कंस’ का वंशज
गुजरात में केजरीवाल को हिंदू विरोधी करार देने से जुड़े पोस्टर, होर्डिंग लगाए जाने पर वडोदरा में रोड शो (तिरंगा यात्रा) के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले कंस के वंशज हैं। उनका जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ है। केजरीवाल ने नाम लिए बिना भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझसे नफरत करने के चक्कर में पोस्टर लगाने वालों ने पोस्टर में भगवान का भी अपमान किया है। वडोदरा में आप संयोजक केजरीवाल के रोड शो के दौरान कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
Published on:
08 Oct 2022 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
