जिनमें अनापुर छोटा की 35 वर्षीय महिला, लुद्रा-दियोदर के 31 व 24 वर्ष के युवक, शिहोरी के 55 वर्ष के प्रौढ़ तथा डीसा की 25 वर्ष की युवती व 62 वर्ष के बुजुर्ग शामिल हैं।
अब तक 17 की हो चुकी है मौत इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 349 मरीज सामने आ चुके हैं। दूसरी ओर, 17 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं फिलहाल 147 एक्टिव केस हैं।
पाटण में 5 पॉजिटिव पाटण. शहर में भी गुरुवार को एक महिला सहित कुल पांच मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही शहर और जिले में मिलाकर कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 306 तक पहुंच गई है। जिन मरीजों की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है, उनमें शहर के सालवी वाडो निवासी 42 वर्षीय महिला के साथ-साथ 33 वर्षीय, 42 वर्षीय, 48 वर्षीय व 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।