हत्या कर पैसे लूटने का रचा था षडयंत्र, ड्राइवर ने खोली पोल
सरखेज पुलिस के अनुसार आरोपी ने साणंद नवापुरा गांव निवासी एवं चांगोदर में कॉस्मेटिक ट्रेडिंग की फैक्ट्री चलाने वाले अभीसिंह राजपूत (29) को विश्वास में लिया था। तांत्रिक विधि कर उसके चार से पांच लाख रुपए को चार गुना करने की बात कहकर एक दिसंबर की दोपहर को उसे सनाथल के पास पैसे लेकर बुलाया था। आरोपी तांत्रिक नवल सिंह अभी सिंह को विधि करने के नाम पर प्रसाद के बहाने से पानी में विषैला पदार्थ मिलाकर पिलाने वाला था, जिससे उसकी कुछ समय के बाद विषैले पदार्थ का असर होने से व हार्टअटैक आने से मौत हो जाए। ऐसा होने से वह रुपए ले लेता और अभी की मौत हो जाने से उसे रुपए नहीं लौटाने पड़ते। लेकिन आरोपी की इस षडयंत्र की पोल उसके ड्राइवर जिगर गोहिल ने खोल दी। दरअसल आरोपी ने जिगर को षडयंत्र का हिस्सा बनने के लिए कहा था। उसे 25 फीसदी राशि देने की बात कही थी, लेकिन जिगर ऐसा नहीं करना चाहता था, जिससे उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। हरकत में आई सरखेज पुलिस और जोन-7 डीसीपी की टीम ने आरोपी पर नजर रखी और समय रहते अभी सिंह और नवलसिंह को सनाथल के पास से धर दबोचा। जिससे अभी सिंह की जान बच गई। इस मामले में अभी सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।