अहमदाबाद

पैसे चार गुना करने का झांसा देकर फैक्ट्री मालिक की हत्या की कोशिश, तांत्रिक गिरफ्तार

सरखेज पुलिस को सही समय पर सूचना मिलने से बची जान, घटना को अंजाम देने से पहले ही दबोचा

अहमदाबादDec 03, 2024 / 10:59 pm

nagendra singh rathore

पैसों को तांत्रिक विधि के जरिए चार गुना करके देने का झांसा देकर एक फैक्ट्री मालिक की हत्या कर राशि लूट करने की कोशिश का सरखेज पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। सही समय पर सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की जान बचा ली।सरखेज थाने के पुलिस निरीक्षक आर के धुलिया के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम नवल सिंह चावड़ा है। यह मूलरूप से सुरेन्द्रनगर जिले के वढवाण का रहने वाला है। फिलहाल करीब सात आठ महीने से वेजलपुर में अक्षरधाम सोसायटी में रहता है।

हत्या कर पैसे लूटने का रचा था षडयंत्र, ड्राइवर ने खोली पोल

सरखेज पुलिस के अनुसार आरोपी ने साणंद नवापुरा गांव निवासी एवं चांगोदर में कॉस्मेटिक ट्रेडिंग की फैक्ट्री चलाने वाले अभीसिंह राजपूत (29) को विश्वास में लिया था। तांत्रिक विधि कर उसके चार से पांच लाख रुपए को चार गुना करने की बात कहकर एक दिसंबर की दोपहर को उसे सनाथल के पास पैसे लेकर बुलाया था। आरोपी तांत्रिक नवल सिंह अभी सिंह को विधि करने के नाम पर प्रसाद के बहाने से पानी में विषैला पदार्थ मिलाकर पिलाने वाला था, जिससे उसकी कुछ समय के बाद विषैले पदार्थ का असर होने से व हार्टअटैक आने से मौत हो जाए।
ऐसा होने से वह रुपए ले लेता और अभी की मौत हो जाने से उसे रुपए नहीं लौटाने पड़ते। लेकिन आरोपी की इस षडयंत्र की पोल उसके ड्राइवर जिगर गोहिल ने खोल दी। दरअसल आरोपी ने जिगर को षडयंत्र का हिस्सा बनने के लिए कहा था। उसे 25 फीसदी राशि देने की बात कही थी, लेकिन जिगर ऐसा नहीं करना चाहता था, जिससे उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। हरकत में आई सरखेज पुलिस और जोन-7 डीसीपी की टीम ने आरोपी पर नजर रखी और समय रहते अभी सिंह और नवलसिंह को सनाथल के पास से धर दबोचा। जिससे अभी सिंह की जान बच गई। इस मामले में अभी सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने क्राइम पेट्रोल शो देखकर रचा षडयंत्र

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने क्राइम पेट्रोल शो देखकर तांत्रिक विधि के बहाने से आरोपी को जहर देकर उसके पैसे लूटने का षडयंत्र रचा था। यह उसे अंजाम दे उससे पहले ही पुलिस को पता चल जाने से वह सफल नहीं हुआ और उसे पुलिस ने धर दबोचा।

यूट्यूब पर चैनल

पुलिस के अनुसार आरोपी नौवीं तक पढ़ा है और वह वढवाण में स्थित महाणी मेलडी माता का भुवा है। यह वहां मंदिर में भूवा का काम करता था। इसने यूट्यूब पर मोजे मसाणी (सरकार) के नाम से एक चैनल भी बनाई है, जिसमें तांत्रिक विधि व अन्य वीडियो अपलोड करता है। आरोपी की एक कार है, जिसे ओला, उबेर में लगाकर किराए पर चलवाता है।

Hindi News / Ahmedabad / पैसे चार गुना करने का झांसा देकर फैक्ट्री मालिक की हत्या की कोशिश, तांत्रिक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.