अहमदाबाद

अमूल : जीसीएमएमएफ ने किया 55055 करोड़ रुपए का कारोबार

पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 18.5 फीसदी वृद्धि

अहमदाबादApr 02, 2023 / 11:47 pm

Rajesh Bhatnagar

अमूल : जीसीएमएमएफ ने किया 55055 करोड़ रुपए का कारोबार

आणंद. अमूल ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का व्यापार करने वाले गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 55,055 करोड़ रुपए का अनंतिम कारोबार किया है। यह पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 18.5 फीसदी अधिक है।
जीसीएमएमएफ के अध्यक्ष शामल पटेल के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में कारोबार में 50 फीसदी के योगदान के साथ फ्रेश उत्पादों में 21 प्रतिशत व आइसक्रीम रेंज में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उपभोक्ता उत्पादों ने 23 प्रतिशत और पनीर, मक्खन, यूएचटी दूध, दूध पेय पदार्थ, पनीर, क्रीम, छाछ और दही की बिक्री में 20 से 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अमूल समूह के सदस्य संघों का अनंतिम अनडुप्लिकेट समूह कारोबार 72,000 करोड़ (यूएस डॉलर 9 बिलियन) को पार कर गया है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में आबादी के मामले में शीर्ष 400 शहरों में वितरण को बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ, 82 शाखाओं और गोदामों के बुनियादी ढांचे के अपने नेटवर्क को 100 से अधिक तक बढ़ाने और इन शहरों में वितरक व रिटेल नेटवर्क को बढ़ाने की योजना है। ऑर्गेनिक फूड्स, हाई प्रोटीन प्रोडक्ट्स, प्रोबायोटिक रेंज और फ्रेश स्वीट्स जैसी नई उत्पाद श्रेणियों में भी जीसीएमएमएफ की ओर से निवेश किया जा रहा है।
18600 गांवों के में 36 लाख पशुपालकों से रोजाना 270 लाख लीटर दूध की खरीदी

जीसीएमएमएफ से जुड़े 18 सदस्य संघों के पास गुजरात के 18,600 गांवों में 36 लाख से अधिक पशुपालक सदस्य हैं। प्रतिदिन औसतन 270 लाख लीटर दूध की खरीदी की जा रही है। भारत के प्रमुख महानगरों में दूध और दुग्ध उत्पाद की मांग को पूरा करने के लिए जीसीएमएमएफ के सदस्य संघों ने 98 डेयरी संयंत्रों का एक नेटवर्क स्थापित किया है।
दुनिया की शीर्ष 20 डेयरी कंपनियों में 8वें स्थान पर

अंतरराष्ट्रीय फार्म तुलना नेटवर्क के अनुसार दूध प्रसंस्करण के मामले में जीसीएमएमएफ दुनिया की शीर्ष 20 डेयरी कंपनियों में 8वें स्थान पर है। ब्रांड फाइनेंस 2022 रिपोर्ट, यूके के अनुसार अमूल सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड भी है। यह पूरे भारत में उत्पादों के सालाना 2,000 करोड़ पैक वितरित करता है।
2025 तक 1 लाख करोड़ के कारोबार की योजना

उन्होंने कहा कि अमूल उत्पादों के लिए बाजार की मांग में अनुमानित वृद्धि और भविष्य के विपणन प्रयासों के आधार पर जीसीएमएमएफ की 2025 तक 1,00,000 करोड़ रुपए की बिक्री कारोबार की योजना है।

Hindi News / Ahmedabad / अमूल : जीसीएमएमएफ ने किया 55055 करोड़ रुपए का कारोबार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.