Ahmedabad : एएमटीएस ने की श्रमिकों को रेलवे स्टेशन पहुंचाने की व्यवस्था
अहमदाबाद. शहर में रह रहे अन्य राज्यों के लोगों को रेलवे स्टेशन पहुंचाने के लिए एएमटीएस की ९० बसें उपलब्ध करवाईं गईं। मजदूरों को घर जाने की मंजूरी मिलने के साथ ही उन्हें रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा है। जहां से वे ट्रेन के माध्यम से घर जा रहे हैं।
एएमटीएस के चेयरमेन अतुल भावसार के अनुसार अन्य राज्यों के जिन-जिन मजदूरों को जाने की मंजूरी मिली है उन्हें रेलवे स्टेशन पहुंचाने के लिए रविवार को एएमटीएस बसें उपलब्ध करवाईं गईं। शहर के वेजलपुर से मजदूरों को पहुंचाने के लिए ६० बस और साबरमती से पहुंचाने के लिए ३० बसें उपलब्ध करवाईं गईं हैं। जिला कलक्टर की सूचना से महानगरपालिका की ओर से ९० बसें आवंटित की हैं। इनके माध्यम से कालूपुर रेलवे स्टेशन पर मजदूरों को लाया जा सका। गौरतलब है कि मजदूरों को मंजूरी मिलने पर उन्हें उनके घर जाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।