ई डिवीजन ट्रैफिक थाने के पीएसआई पीपी चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब 10.15 बजे के करीब जमालपुर ब्रिज के नीचे हुई। यहां तेज रफ्तार इलेक्टि्रक कार ने एक के बाद एक तीन से चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। आरोपी कार चालक धीरेन मेहता को गिरफ्तार कर लिया है। टक्कर लगने के चलते गीताबेन (45) नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य व्यक्ति जख्मी हैं। इनमें गोपाल भाई और शैलेषभाई शामिल हैं। यह बेहरामपुरा और गुप्तानगर के रहने वाले हैं। यह लोग यहां फुटपाथ पर बैठे थे। इस दौरान आरोपी ने लापरवाही से और तेज रफ्तार से कार चलाते हुए लोगों को टक्कर मार दी।