जोन-2 के पुलिस उपायुक्त भरत कुमार राठौड़ ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि रूपेन बारोट उर्फ रूपेन राव साबरमती डी केबिन में गोदावरी अपार्टमेंट में रहता है। इसकी पत्नी गुजरात हाईकोर्ट में वकील के रूप में प्रेक्टिस करती हैं। उन्होंने इसे तलाक देने के लिए फेमिली कोर्ट में केस दायर किया है। मार्च 2024 से पत्नी मायके रह रही है।
पत्नी के सहायक क्लर्क के रूप में काम करने वाले बलदेव के साथ पत्नी के कथित संबंध को लेकर इसे शंका थी। शंकाशील स्वभाव के चलते यह पत्नी और बलदेव से झगड़ता और धमकाता था। पत्नी के तलाक के लिए केस फाइल करने पर इसने बलदेव की हत्या का षडयंत्र रचा। रूपेन के यहां काम करने आने वाले रोहन उर्फ रॉकी को भी पैसों का लालच देकर उसने षडयंत्र में शामिल कर लिया।
शुक्रवार की देर रात रोहन को पार्सल में बम लेकर बलदेव के घर भेजा था। लेकिन बलदेव के घर नहीं होने से वह लौट आया। शनिवार सुबह रोहन ने गौरव गढवी को बम वाला पार्सल देकर भेजा। पार्सल के संबंध में शंका होने से बलदेव ने उसे नहीं स्वीकारा और भेजने वाले सुरेश से बात कराने के लिए गौरव से कहा। इस बीच रोहन ने रिमोट दबा दिया, जिससे पार्सल से धुआं निकलने लगा और बम धमाका हो गया। इसमें बलदेवभाई और उनके पडोस में रहने वाले उनके चचेरे भाई किरीटभाई और पार्सल बम लेकर पहुंचा गौरव जख्मी हो गए। बम में ब्लेड थे। गौरव को मौके से ही धर दबोचा था। उसकी पूछताछ के आधार पर और टेक्निकल सर्विलेंस के जरिए देर रात रूपेन और रोहन को भी पकड़ लिया। रूपेन पर शराब की तस्करी के दो मामले दर्ज हैं।
इंटरनेट की मदद से सीखा बम बनाना
उपायुक्त राठौड़ ने बताया कि आरोपी रूपेन ने इंटरनेट की मदद से देशी बम बनाना और देशी तमंचा व बंदूक बनाना सीखा। उसने काफी समय तक सामग्री एकत्र की और फिर घर पर ही बम और देशी तमंचे बनाए। रूपेन ने रिमोट संचालित बम बनाया था।कार से दो और देशी बम, एक तमंचा बरामद
उपायुक्त ने बताया कि रूपेन को पकड़ने के दौरान उसकी कार से दो और देशी बम और एक तमंचा व 5 कारतूस बरामद हुआ है। बमों को बीडीडीएस की टीम की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद डिफ्यूज करने में सफलता मिली। दो रिमोट और बम व तमंचा बनाने की सामग्री व साधन भी जब्त किए हैं।पत्नी के भाई और पिता को भी बम धमाके से मारने की थी योजना
राठौड़ ने बताया कि आरोपी की पूछताछ में पता चला कि आरोपी के पास से कार से बरामद दो देशी बम इसने पत्नी के भाई और उसके पिता को मारने के लिए तैयार किए थे। क्योंकि यह दोनों भी रूपेन को पेट की बीमारी होने के चलते निर्बल कराने का अहसास कराते थे। इन दोनों को मारकर यह पत्नी को अकेलेपन का अहसास कराना चाहता था।घर से भी मिले थे हथियार घटना के बाद पुलिस ने आरोपी रूपेन के घर की जांच में कुछ हथियार, आधे बने हुए हथियार व उससे जु़ड़ी सामग्री बरामद की थी। इस पर हत्या की कोशिश के अलावा घर से हथियार व उससे जुड़ा सामान बरामद होने के चलते एक और मामला दर्ज किया है।