No video available
Ahmedabad. स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) की टीम ने अहमदाबाद शहर के कालूपुर थाना इलाके में गांधीरोड पर वलदानी हवेली के पास स्थित अरिहंत गिफ्ट एंड की चेन दुकान में दबिश देकर 9 लाख 11 हजार रुपए कीमत की 489 ई-सिगरेट (वेपिंग डिवाइस एंड रिफिल) जब्त की हैं। 8 हजार की नकदी, तीन मोबाइल फोन सहित कुल 9.34 लाख का मुद्दामाल जब्त किया है।
इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें मनोज जुमार्जी, भरतजी दरबार और राकेश लखारा शामिल हैं। इसमें मनोज कुबेरनगर का रहने वाला है। यह ई-सिगरेट बेचने का मुख्य आरोपी है। इसके विरुद्ध एक साल पहले भी केस दर्ज हुआ है। भरतजी और राकेश लखारा दोनों मनोज के गोदाम में काम करते हैं। राकेश मूलरूप से राजस्थान के जालौर जिले के सियाना का रहने वाला है। अभी मनोज के साथ कुबेरनगर में रहता था। इन तीनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए कालूपुर थाने को सौंप दिया है।मुंबई सेे भेजी गई थी ई-सिगरेट
एसएमसी ने इस मामले से जुड़े 11 अन्य आरोपियों को फरार घोषित किया है। जांच में पता चला कि ई-सिगरेट को मुंबई से अहमदाबाद भेजा जाता था। ई-सिगरेट अहमदाबाद भेजने वाला मुंबई कैफ मार्केट निवासी मोइन है। उसे फरार घोषित किया है। अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास डी के पान हाऊस संचालक करण, गांधीरोड चाइना मार्केट का प्रकाश उर्फ पिन्टूभाई, संतरामपुर निवासी सुलतान, कालूपुर निवासी अजीम शेख, कुबेरनगर निवासी रियान, जजेज बंगला प्रिंस पान पार्लर संचालक, घी कांटा निवासी जय खलास, जजेज बंगला निवासी जस्मिन पटेल, गांधीनगर पीडीपीयू के पास सुट्टा पान पार्लर संचालक कुश ठक्कर, साबरकांठा वडाली निवासी पवन पान पार्लर संचालक को भी फरार घोषित किया है।