दोगुना भुगतान करने वालों को मिलेगा रिफंड ऐसे वाहन चालक जिन्होंने एक ही आवेदन पर दोगुना शुल्क भुगतान किया है उन वाहन चालकों को शुल्क रिफंड किया जाएगा। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय -अहमदाबाद के अधिकारी एस.पी. मुनिया के मुताबिक लाइसेंस, वाहनों की फिटनेस के लिए आरटीओ -अहमदाबाद में ऑनलाइन भुगतान किया जाता है। कई बार एक ही कामकाज के लिए दो बार शुल्क भुगतान हो जाता है। ऐसे लोग आवेदन के साथ साक्ष्य पेश कर रिफंड ले सकते हैं। इसके लिए दो जुलाई तक आरटीओ कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।