अहमदाबाद

पत्रिका अभियान: चाइनीज डोर-टुक्कल के बहिष्कार के लिए सोसायटियों में जागरुकता सभा कर रही पुलिस

Ahmedabad police conducted awareness meeting of chinese manjha issue
-चांदखेड़ा इलाके में नारायण पार्क सोसायटी में की सभा
 

अहमदाबादJan 09, 2023 / 10:01 pm

nagendra singh rathore

पत्रिका अभियान: चाइनीज डोर-टुक्कल के बहिष्कार के लिए सोसायटियों में जागरुकता सभा कर रही पुलिस

Ahmedabad. जानलेवा व प्रतिबंधित चाइनीज डोर और टुक्कल से होने वाले खतरे से लोगों को अवगत कराने के लिए अहमदाबाद शहर पुलिस ने सोसायटियों, फ्लैटों में जाकर जागरुकता सभा की शुरुआत की है।
शनिवार शाम को चांदखेड़ा रेलवे स्टेशन के पीछे नारायण पार्क सोसायटी में चांदखेड़ा पुलिस की गोदरेज गार्डन चौकी के पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) मेहबूब बुखारी ने सोसायटी के लोगों को जागरुक किया।
बुखारी ने बताया कि चाइनीज डोर, टुक्कल लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। इससे पक्षियों को भी नुकसान हो रहा है। ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि वे बाजार में उपलब्ध हो तो भी चाइनीज डोर और टुक्कल को न खरीदें। ऐसा करके वे कई लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं।
नारायण पार्क सोसायटी के अध्यक्ष देवेन्द्र पाल, सचिव प्रमोद राजपूत ने बताया कि दीक्षित ठाकोर व अन्य सदस्यों के सहयोग से सोसायटी में सभा की। जिसमें पीएसआई बुखारी ने लोगों को चाइनीज डोर व टुक्कल के खतरे से अवगत कराया। इसके बहिष्कार की अपील की सडक़ों पर पतंग ना उड़ाने की भी बात कही। पुलिस की ये अच्छी पहल है।

Hindi News / Ahmedabad / पत्रिका अभियान: चाइनीज डोर-टुक्कल के बहिष्कार के लिए सोसायटियों में जागरुकता सभा कर रही पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.