scriptAhmedabad: रेडक्रॉस के जन औषधि केंद्रों से मरीजों को फायदा, साल भर में 100 करोड़ की बचत | Ahmedabad Patients benefit from Red Cross' Jan Aushadhi Kendras, saving Rs 100 crore in a year | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: रेडक्रॉस के जन औषधि केंद्रों से मरीजों को फायदा, साल भर में 100 करोड़ की बचत

केन्द्रों को खुले पूरे हुए एक साल, पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर खोले थे 73 केन्द्र, इनसे प्रतिदिन पांच हजार मरीज खरीद रहे जेनेरिक दवाई

अहमदाबादOct 08, 2024 / 11:22 pm

Omprakash Sharma

राज्य के सरकारी एक अस्पताल में जन औषधि केंद्र पर दवाई लेते लोग।

गुजरात में रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से संचालित किए जा रहे जन औषधि केंद्र मरीजों के लिए काफी लाभदायी साबित हो रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन केन्द्रों से उन्हें काफी सस्ती कीमत पर दवाईयां मिलती हैं। इसके चलते उनकी काफी बचत होती है। राज्य में रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से चलाए जा रहे इन जनऔषधि केंद्रों को एक साल पूरा हो गया है। सोसायटी का दावा है कि इस एक साल में ही मरीजों को केन्द्रों के जरिए100 करोड़ रुपए की बचत हुई है।दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर बीते साल 17 सितंबर 2023 में रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से राज्य में 73 जगहों पर जन औषधि केन्द्र खोले थे। इनमें सस्ती कीमत पर जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
यह ज्यादातर केन्द्र राज्य के विविध सरकारी अस्पतालों में कार्यरत हैं। इसके चलते इन केंद्रों से प्रतिदिन लगभग पांच हजार मरीज सस्ती कीमत पर जेनेरिक दवाइयों को खरीद रहे हैं।रक्तदान, पैथोलॉजी लैब, थैलेसीमिया और सिकल सेल जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली गुजरात स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी ने जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किए इन केन्द्रों को एक साल पूरा कर लिया है।रेडक्रॉस सोसायटी गुजरात के चेयरमैन अजय पटेल के तहत इन केंद्रों के माध्यम से लोगों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल का भी मार्गदर्शन व सहयोग मिल रहा है।
इन केन्द्रों को राज्य के ज्यादातर जिलों में खोला गया है। इन्हें सरकारी अस्पतालों में शुरू किया है, ताकि यहां पहुंचने वाले लोगों को ज्यादा फायदा हो सके। इन केन्द्रों पर गंभीर बीमारियों की भी दवाइयां हैं।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: रेडक्रॉस के जन औषधि केंद्रों से मरीजों को फायदा, साल भर में 100 करोड़ की बचत

ट्रेंडिंग वीडियो