यह ज्यादातर केन्द्र राज्य के विविध सरकारी अस्पतालों में कार्यरत हैं। इसके चलते इन केंद्रों से प्रतिदिन लगभग पांच हजार मरीज सस्ती कीमत पर जेनेरिक दवाइयों को खरीद रहे हैं।रक्तदान, पैथोलॉजी लैब, थैलेसीमिया और सिकल सेल जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली गुजरात स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी ने जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किए इन केन्द्रों को एक साल पूरा कर लिया है।रेडक्रॉस सोसायटी गुजरात के चेयरमैन अजय पटेल के तहत इन केंद्रों के माध्यम से लोगों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल का भी मार्गदर्शन व सहयोग मिल रहा है।
इन केन्द्रों को राज्य के ज्यादातर जिलों में खोला गया है। इन्हें सरकारी अस्पतालों में शुरू किया है, ताकि यहां पहुंचने वाले लोगों को ज्यादा फायदा हो सके। इन केन्द्रों पर गंभीर बीमारियों की भी दवाइयां हैं।