अहमदाबाद

Ahmedabad news अहमदाबाद पुलिस के लिए राहत की खबर, 36 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

Ahmedabad news, Ahmedabad police, Covid 19, report negetive,

अहमदाबादApr 21, 2020 / 11:16 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad news अहमदाबाद पुलिस के लिए राहत की खबर, 36 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना का हॉट स्पॉट बने अहमदाबाद में लॉकडाउन की पालना कराने में जुटी अहमदाबाद शहर पुलिस के लिए एक अच्छी खबर है।
मंगलवार को आई रिपोर्ट में अहमदाबाद शहर पुलिस के ३६ पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह ऐसे पुलिस कर्मचारी हैं, जो ना सिर्फ अहमदाबाद शहर के पुलिस कंट्रोलरूम में तैनात हैं, बल्कि ट्रैफिक कंट्रोलरूम, डीसीपी कंट्रोलरूम और कंप्यूटर ब्रांच में तैनात हैं।
इन कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से अहमदाबाद शहर पुलिस के आला अधिकारियों ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है। दरअसल अहमदाबाद में कोरोना को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन की पालना कराने वाले फ्रंट लाइनर्स पुलिस कर्मचारी भी कोरोना की गिरफ्त में आ रहे हैं। अहमदाबाद शहर में तैनात ३२ पुलिस कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिसके बाद से हरकत में आए अहमदाबाद शहर पुलिस प्रशासन ने 574 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराए हैं। मंगलवार को ३६ पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया और शहर अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त अजय तोमर कोरोना पॉजिटिव आए पुलिस कर्मचारियों और उनके परिजनों के उपचार व सुविधाएं पर भी नजर रखे हुए हैं।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad news अहमदाबाद पुलिस के लिए राहत की खबर, 36 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.