scriptAhmedabad News : फरार होने के दौरान कुख्यात अपराधी की हार्ट अटैक से मौत, पांच गिरफ्तार | Ahmedabad News | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News : फरार होने के दौरान कुख्यात अपराधी की हार्ट अटैक से मौत, पांच गिरफ्तार

घोडीपासा के जुए के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी

अहमदाबादJul 14, 2021 / 10:16 am

Binod Pandey

Ahmedabad News : फरार होने के दौरान कुख्यात अपराधी की हार्ट अटैक से मौत, पांच गिरफ्तार

Ahmedabad News : फरार होने के दौरान कुख्यात अपराधी की हार्ट अटैक से मौत, पांच गिरफ्तार

राजकोट. कई अपराधों में कुख्यात में शामिल महेश सोमाभाई गमारा के जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान भागने की कोशिश कर रहे गमारा को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। सोमवार रात की घटना के बाद महेश के परिजन चोटिला हॉस्पिटल पहुंच गए। यहां उन्होंने मृत्यु को लेकर सवाल खड़े किए। हालात को देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गई। मौत के कारण का पता लगाने के लिए महेश के शव को राजकोट सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। जुआ खेल रहे दो लोगों के रक्तचाप कम होने से उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, तबियत ठीक होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेन्द्रनगर जिले की चोटिला तहसील के मेवासा (सेखलिया) के समीप जुआ खेल रहे लोगों के संबंध में जानकारी मिलने पर छोटी मोलडी पुलिस ने सोमवार देर शाम छापेमारी की। पुलिस को देखकर वहां हड़कंप मच गया। सभी इधर-उधर भागने लगे। यहां छह लोग जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान जुआ खेल रहा राजकोट का हिस्ट्रीशीटर महेश गमारा भी भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान वह निढाल होकर गिर पड़ा। महेश को तत्काल चोटिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन हॉस्पिटल पहुंच गए और पुलिस पर आरोप लगाने लगे। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चेतन मुंधवा, पीएसआई पी आर सोनारा समेत अन्य अधिकारी भी हॉस्पिटल पहुंच गए। महेश के परिजनों के आरोप पर पुलिस ने बताया कि महेश को पहले से दिल की बीमारी के कारण तकलीफ थी। कुछ समय पहले उसने बाइपास सर्जरी भी कराया था। भागने के दौरान उसका श्वास ककी गति बढऩे से दिल की धड़कन तेज हो गई। इसके बाद उसे दिल का दौरा पड़ गया। जुए खेल रहे महेश के अलावा अन्य पांच मुकेश कोटक, सतार, निलेश, इमरान, अल्पेश आदि को पुलिस ने गिरफ्तार कर 3.56 लाख रुपए नगदी समेत सामान जब्त किया।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad News : फरार होने के दौरान कुख्यात अपराधी की हार्ट अटैक से मौत, पांच गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो