जामनगर महानगर पालिका के कमिश्नर सतीष पटेल समेत उपायुक्त ए के वस्ताणी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और स्थापना विभाग की छही टीम तैयार की गई है। सभी टीम में चार-चार कर्मचारियों को रखा गया है, यह टीम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को कोरोना संबंधी सरकार के निर्देश का सख्ती से पालन कराएगी। पहले चरण में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जाएगा। अकारण घरों से बाहर निकलने, बिना मास्क के कही जाने आदि बातों की जागरूकता कराई जाएगी। व्यापारियों को सेनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के बारे में बताया जाएगा। इसके बावजूद यदि लोग सावधानी नहीं बरतेंगे तो उनके खिलाफ जुर्माना वसूली की मुहिम शुरू की जाएगी।