अहमदाबाद

Ahmadabad News : शहर में छह टीमों ने शुरू की निगरानी

सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर के लिए पहले जागरूकता, फिर जुर्माने की मुहिमशहर के 12 शहरी स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत हरेक दो केन्द्र पर एक टीम तैनात

अहमदाबादMar 22, 2021 / 08:07 am

Binod Pandey

Ahmadabad News : शहर में छह टीमों ने शुरू की निगरानी

जामनगर. शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों पर लगाम लगाने के लिए महानगर पालिका ने कमर कसते हुए पूरे शहर में मुस्तैदी शुरू कर दी है। लोगों को समझाने-बुझाने के साथ ही आगामी दिनों में जुर्माना वसूली की मुहिम शुरू करने की रणनीति बनाई गई। इसके तहत शहर के सभी 12 शहरी स्वास्थ्य केन्दों में निगरानी टीम तैनात की गई है। हर दो केन्द्र पर एक टीम जागरूकता के तहत लोगों के बीच कार्यकम शुरू कर चुकी है।
जामनगर महानगर पालिका के कमिश्नर सतीष पटेल समेत उपायुक्त ए के वस्ताणी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और स्थापना विभाग की छही टीम तैयार की गई है। सभी टीम में चार-चार कर्मचारियों को रखा गया है, यह टीम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को कोरोना संबंधी सरकार के निर्देश का सख्ती से पालन कराएगी। पहले चरण में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जाएगा। अकारण घरों से बाहर निकलने, बिना मास्क के कही जाने आदि बातों की जागरूकता कराई जाएगी। व्यापारियों को सेनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के बारे में बताया जाएगा। इसके बावजूद यदि लोग सावधानी नहीं बरतेंगे तो उनके खिलाफ जुर्माना वसूली की मुहिम शुरू की जाएगी।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmadabad News : शहर में छह टीमों ने शुरू की निगरानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.