14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad News : सिरेमिक उद्योग की गैस फिर से महंगी

छूट के चार रुपए कम करने के बाद महज 50 पैसे की राहत महंगे होंगे सिरेमिक सामान, करार में बदलाव, तीन महीने के बजाय अब मासिक

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad  News : सिरेमिक उद्योग की गैस फिर से महंगी

Ahmedabad News : सिरेमिक उद्योग की गैस फिर से महंगी

राजकोट. मोरबी के सिरेमिक उद्योग को एक बार फिर से गैस कंपनी ने झटका दिया है। गैस की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण उद्यमियों के निर्मित उत्पादों की कीमत पर असर होता है। इससे विश्व भर में सस्ता और स्तरीय उत्पादन को प्रतिस्पर्धा में कड़ा मुकाबला करना पड़ता है।

जानकारी के अनुसार गैस कंपनी की ओर से दी जा रही साढ़े चार रुपए की छूट को घटा कर महज 50 पैसे कर दिया गया है। इससे गैस की कीमत चार रुपए अधिक हो गई है। उद्यमियो का कहना है कि इससे उनके उत्पाद की कीमत पर असर होगा और कीमत बढ़ानी पड़ेगी। गैस कंपनी ने अपने ग्राहकों को भेजे पत्र में बताया है कि गुरुवार से कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही छूट में कमी करेगी जिससे गैस की कीमत बढ़ जाएगी। कंपनी ने एक जून, 2020 को मोरबी क्षेत्र के सभी सिरेमिक ग्राहकों को प्रति क्यूबिक मीटर दो रुपए की छूट दिया।

इसके बाद आठ सितम्बर, 2020 से इस छूट को बढ़ाकर साढ़े रुपए प्रति क्यूबिक मीटर कर दिया गया। बताया गया कि हाल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत बढऩे के कारण गुरुवार से यह छूट 50 पैसे की दी गई। गैस कंपनी मोरबी क्षेत्र के औद्योगिक, वाणिज्यिक और घरेलू ग्राहकों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करती है। कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट-कमर्शियल एंड मार्केटिंग हेड कमलेश कंटारिया ने कहा कि मोरबी के औद्योगिक इकाइयों और मोरबी सिरेमिक एसोसिएशन का उन्हें शुरू से सहयोग मिलता रहा है।
जानकारी के अनुसार पहले तीन महीने के लिए एमओयू किया गया था, इसकी अवधि में भी कमी कर महज एक महीना किया जाएगा। इसके कारण उद्यमियों में असंतोष देखने को मिल रहा है।