पिछले साल की तुलना में इस साल मिर्च का भाव अधिक है। गोंडल मार्केट यार्ड में मिर्च की प्रजाति 702, 735, रेवा, शानिया, तेजस आदि की आवक होती है। गोंडल क्षेत्र के करीब चार सौ किसान कश्मीरी मिर्च की बुवाई किए हैं। यह करीब दो महीने बाद बाजार में उतारे जाएंगे। अनुमान है कि इसका भाव पांच हजार रुपए होगा।
अहमदाबाद•Dec 02, 2020 / 11:13 am•
Binod Pandey
Ahmedabad News : गोंडल मार्केट यार्ड में लाल मिर्च की आवक शुरू
Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad News : गोंडल मार्केट यार्ड में लाल मिर्च की आवक शुरू