Ahmedabad News : गोंडल मार्केट यार्ड में लाल मिर्च की आवक शुरू
पिछले साल की तुलना में इस साल मिर्च का भाव अधिक है। गोंडल मार्केट यार्ड में मिर्च की प्रजाति 702, 735, रेवा, शानिया, तेजस आदि की आवक होती है। गोंडल क्षेत्र के करीब चार सौ किसान कश्मीरी मिर्च की बुवाई किए हैं। यह करीब दो महीने बाद बाजार में उतारे जाएंगे। अनुमान है कि इसका भाव पांच हजार रुपए होगा।
Ahmedabad News : गोंडल मार्केट यार्ड में लाल मिर्च की आवक शुरू
राजकोट. सूखी मिर्च का हब माना जाने वाले राजकोट जिले के गोंडल मार्केट यार्ड में इसकी आवक शुरू हो गई है। अब तक 400 गठ्ठर मिर्च की आवक हो चुकी है। नीलामी का आरंभ त्राकुडा गांव के किसान अली हासम के मिर्च के 4100 रुपए प्रति 20 किलो के भाव से हुआ। पिछले साल की तुलना में इस साल मिर्च का भाव अधिक है। गोंडल मार्केट यार्ड में मिर्च की प्रजाति 702, 735, रेवा, शानिया, तेजस आदि की आवक होती है। गोंडल क्षेत्र के करीब चार सौ किसान कश्मीरी मिर्च की बुवाई किए हैं। यह करीब दो महीने बाद बाजार में उतारे जाएंगे। अनुमान है कि इसका भाव पांच हजार रुपए होगा। इस साल लगातार बारिश के कारण मिर्च के उत्पादन पर असर हुआ है। उपज कम होने से इस साल का भाव ऊंचा रहने की बात कही जा रही है। गोंडल यार्ड के चेयरमैन गोपाल शिंगाला और वाइस चेयरमैन कनकसिंह जाडेजा ने किसानों से सूखी मिर्च लाने की अपील की है, जिससे उन्हें अच्छा भाव मिले।
Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad News : गोंडल मार्केट यार्ड में लाल मिर्च की आवक शुरू