अहमदाबाद

Ahmedabad: दाणीलीमडा से 1.23 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के पास से एक एडवांस सहित दो पिस्तौल , 48 कारतूस भी किए जब्त, दर्ज हैं 9 मामले

अहमदाबादNov 21, 2024 / 10:36 pm

nagendra singh rathore

अहमदाबाद शहर के दाणीलीमडा में एमडी ड्रग्स और हथियारों की अवैध बिक्री करने वाले एक शातिर आरोपी जीसान उर्फ दत्ता पावले (30) को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1.23 करोड़ रुपए कीमत की 1232 ग्राम एमडी ड्रग्स (मेफेड्रोन) बरामद की है। एक एडवांस सहित दो पिस्तौल बरामद, 48 कारतूस और 24 खाली कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपी के विरुद्ध 9 मामले दर्ज हैं, जिसमें से दो में यह फरार चल रहा था।
क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) शरद सिंघल ने बताया कि जीसान उर्फ दत्ता पावले दाणीलीमडा में जारा फ्लैट के सामने शाहआलम सोसायटी में रहता है। सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर से ही एमडी ड्रग्स और हथियारों की बिक्री कर रहा है। घर पर दबिश दी गई, जांच के दौरान घर में छिपाकर रखी गई 1232 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। जिसकी कीमत एक करोड़ 23 लाख रुपए है। दो पिस्तौल, 48 कारतूस और 24 खाली कारतूस भी बरामद हुए हैं। इसमें से एक पिस्तौल एडवांस है। इसे गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी के घर से 18.45 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं। यह भी ड्रग्स और हथियारों की बिक्री से इकट्ठे किए होने का पता चला है।

राजस्थान, म.प्र.से लाकर बेचता था ड्रग्स व हथियार

सिंघल ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया किया है कि वह राजस्थान और मध्यप्रदेश से एमडी ड्रग्स और हथियार लाकर अहमदाबाद में बेचता था। ये इससे पहले भी ड्रग्स और हथियारों की अवैध बिक्री के आरोप में पकड़ा जा चुका है। आरोपी ने राजस्थान के उदयपुर में कालका मंदिर रोड पर रहने वाले इमरान उर्फ लाला डायर के पास से अजमेर से पार्सल के जरिए डेढ़ महीने पहले मंगाया था। इसकी राशि उसने आंगडिया के जरिए चुकाई थी। आरोपी का कहना है कि वह 25 हजार व उससे ज्यादा में हथियारों को बेचता था। खाली मिले 24 कारतूस के बारे में उसका कहना है कि उसके साथ भी ठगी हुई है। उसे भेजने वाले ने खाली कारतूस भेज दिए थे। यह खुद भी ड्रग्स की सेवन का आदी है।

कारंज ड्रग्स मामले में था वांछित

आरोपी 2023 में कारंज थाने में दर्ज एमडी ड्रग्स के मामले में वांछित था। इसके अलावा ईसनपुर में इसी साल दर्ज मारपीट के मामले में भी वांछित है। इसके विरुद्ध रामोल में दो, क्राइम ब्रांच में दो, दाणीलीमडा, चिलोडा, मणिनगर, सरखेज में मामले दर्ज हैं।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: दाणीलीमडा से 1.23 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.