अहमदाबाद

Ahmedabad: कांकरिया कार्निवल 25 से, 31 दिसंबर तक चलेगा

सात दिनों तक चलेगा उत्सव, गुजरात के नामी गायक देंगे प्रस्तुति, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम

अहमदाबादDec 24, 2024 / 10:52 pm

nagendra singh rathore

अहमदाबाद शहर में हर साल होने वाला कांकरिया कार्निवल इस साल भी बुधवार से शुरू हो रहा है। यह उत्सव सात दिनों तक चलेगा। नए साल के स्वागत में यहां पर आतिशबाजी भी की जाएगी। गुजरात के नामी गायक प्रस्तुति देंगे। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन ने संवाददाताओं को बताया कि 25 दिसंबर की शाम को कार्निवल का शुभारंभ होगा। 2008 से हुई शुरूआत के बाद हर साल की तरह इस साल भी सातों दिन लोगों को कांकरिया लेक फ्रंट पर मुफ्त में प्रवेश दिया जाएगा। सातों दिन अलग-अलग रंगारंग और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड बनेगा

कार्निवल का यह 15वां साल है। पहले दिन मनपा स्कूल में अध्ययन करने वाले एक हजार बालक सामूहिक रूप से केन्डी (चॉकलेट) खोलकर, उसे पूरा खाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाएंगे। इसके अलावा विकसित गुजरात, विकसित भारत थीम पर कार्निवल परेड होगी। लाइट एंड साउंड शो, लेजर शो, ड्रॉन शो का भी आयोजन होगा। हर रोज सुबह के समय लोग प्राणायाम, मेडिटेशन, योग, एरोबिक्स, जूम्बा का लाभ ले सकेंगे। सातों दिन रक्तदान भी होगा। मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है। बिछड़ने वाले बच्चों को मिलाने के लिए लोस्ट एंड फाउंड डेस्क लगाई जाएगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया है। पुलिस के साथ फायरब्रिगेड के जवान भी तैनात रहेंगे।

स्ट्रेस मैनेजमेंट, सालसा डांस भी सीखने का मौका

मनोरंजन के साथ कार्निवल में लोगों को सीखने को भी मिलेगा। यहां पर नेल आर्ट, टेटू मेकिंग, जलगर, मेंहदी आर्ट, गेमिंग इवेंट, सालसा डांस, स्ट्रेस मैनेजमेंट, आर्ट एंड क्राफ्ट, ज्वैलरी मेकिंग, माटी कला, फोटोग्राफी, गार्डनिंग जैसी गतिविधियों को सिखाने के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

तलवार रास, पेट फैशन शो, अंडर वाटर डांस मुख्य आकर्षण

कांकरिया कार्निवल में लोक डायराा, बॉलीवुड फ्यूजन, पुलिस बैंड, तलवार रास, जल तरंग और वायोलिन, संतूर वादन होगा। ब्लैक कमांडो पिरामिड शो, मलखम शो, पपेट शो, पेट फैशन शो, गीत, संगीत व डांस स्पर्धा होगी। अंडर वाटर शो ,मैजिक शो, ह्यूमन पायरो शो, साइकल स्टंट मुख्य आकर्षण रहेंगे।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: कांकरिया कार्निवल 25 से, 31 दिसंबर तक चलेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.