अहमदाबाद

Ahmedabad : मेडिसिटी के किडनी एवं कैंसर अस्पतालों में फिर से कोविड उपचार शुरू

-सौ से अधिक किडनी अस्पताल में पहुंचे तो कैंसर अस्पताल में भी 30 से अधिक मरीजों को किया भर्ती

अहमदाबादApr 04, 2021 / 07:36 pm

Omprakash Sharma

Ahmedabad : मेडिसिटी के किडनी एवं कैंसर अस्पतालों में फिर से कोविड उपचार शुरू

अहमदाबाद. शहर में कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखकर एक बार फिर मेडिसिटी कैंपस में कोरोना के उपचार की व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मेडिसिटी कैंपस के इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिजिस एंड रिसर्च सेंटर (आईकेडीआरसी) अर्थात किडनी अस्पताल में 100 से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया है वहीं गुजरात कैंसर एंड रिसर्च सेंटर (जीसीआरआई) अर्थात कैंसर अस्पताल में भी 30 से अधिक मरीजों को भर्ती कर दिया गया है।
अहमदाबाद शहर में पिछले लगभग दस दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या 600 से अधिक दर्ज हो रही है। बढ़ती महामारी के परिणामस्वरूप एक बार फिर कोविड समर्पित अस्पतालों की संख्या बढऩे लगी है। अहमदाबाद में सिविल मेडिसिटी के कैंपस में 1200 बेड अस्पताल के अलावा किडनी अस्पताल एवं कैंसर अस्पताल को भी कोविड उपचार के लिए समर्पित कर दिया गया है। रविवार तक जहां किडनी अस्पताल में 100 से अधिक मरीजों को भर्ती कर दिया गया है वहीं कैंसर अस्पताल में भी 30 से अधिक कोविड मरीजों को भर्ती किया गया है।
1157 बेड में से 850 पर मरीज
फिलहाल मेडिसिटी कैंपस में 1157 बेड उपलब्ध हैं इनमें से 850 पर मरीज हैं। कैंपस के किडनी अस्पताल और कैंसर अस्पतालों में भी मरीज भर्ती होने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में वृद्धि के कारण यह व्यवस्था पुन: की गई है। जरूरत पड़ी तो अन्य विकल्पों पर भी निर्णय किया जाएगा।
जे.वी. मोदी, चिकित्सा अधीक्षक सिविल अस्पताल अहमदाबाद

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad : मेडिसिटी के किडनी एवं कैंसर अस्पतालों में फिर से कोविड उपचार शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.