न्यूजर्सी की 4 यूनिवर्सिटी के साथ आईआईटी गांधीनगर का करार
आईआईटी गांधीनगर में शनिवार को न्यूजर्सी के गर्वनर फिल मर्फी की उपस्थिति में न्यूजर्सी की चार university यूनिवर्सिटियों Ne jersey city university न्यूजर्सी सिटी यूनिवर्सिटी, New jersey institute of technology न्यूजर्सी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, Rowan university रोवन यूनिवर्सिटी एवं Rutgers university रुट्गर्स यूनिवर्सिटी ने IIT Gandhinagar आईआईटी गांधीनगर के साथ Mou एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
आईआईटी गांधीनगर के निदेशक Sudeer jain प्रो.सुधीर जैन ने बताया कि एमओयू के तहत न्यूजर्सी के चारों ही विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी और प्रोफेसर Education शिक्षा एवं research शोध में मिलकर काम करेंगे। आईआईटी के विद्यार्थी न्यूजर्सी के इन चारों ही विश्वविद्यालयों में पढ़ाई एवं शोध के लिए जाएंगे तो वहां के विद्यार्थी और प्रोफेसर भी यहां आएंगे। जैन ने कहा कि आईआईटी गांधीनगर के स्नातक कोर्स के ४० फीसदी और पीएचडी के 75 प्रतिशत विद्यार्थी विदेशों में पढ़ाई, इन्टर्नशिप, शोध के लिए जाते हैं। ८० फीसदी फैकल्टी विदेश में पढ़ी है।
आईआईटी गांधीनगर में शनिवार को न्यूजर्सी के गर्वनर फिल मर्फी की उपस्थिति में न्यूजर्सी की चार university यूनिवर्सिटियों Ne jersey city university न्यूजर्सी सिटी यूनिवर्सिटी, New jersey institute of technology न्यूजर्सी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, Rowan university रोवन यूनिवर्सिटी एवं Rutgers university रुट्गर्स यूनिवर्सिटी ने IIT Gandhinagar आईआईटी गांधीनगर के साथ Mou एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
आईआईटी गांधीनगर के निदेशक Sudeer jain प्रो.सुधीर जैन ने बताया कि एमओयू के तहत न्यूजर्सी के चारों ही विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी और प्रोफेसर Education शिक्षा एवं research शोध में मिलकर काम करेंगे। आईआईटी के विद्यार्थी न्यूजर्सी के इन चारों ही विश्वविद्यालयों में पढ़ाई एवं शोध के लिए जाएंगे तो वहां के विद्यार्थी और प्रोफेसर भी यहां आएंगे। जैन ने कहा कि आईआईटी गांधीनगर के स्नातक कोर्स के ४० फीसदी और पीएचडी के 75 प्रतिशत विद्यार्थी विदेशों में पढ़ाई, इन्टर्नशिप, शोध के लिए जाते हैं। ८० फीसदी फैकल्टी विदेश में पढ़ी है।