एफआईआर के तहत यह घटना शुक्रवार सुबह 8.40 बजे नारोल में डिवाइन लाइफ स्कूल रोड पर अनुष्ठान बंगला के सामने स्थित तीर्थ 2 नाम के अपार्टमेंट में हुई। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने 36 वर्षीय पत्नी के गले के हिस्से पर एक के बाद एक 15 से 20 वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद ही इसकी सूचना पत्नी के भाई को फोन करके दी। फोन पर कहा कि , मैंने तेरी दीदी को मार डाला है। पत्नी के भाई ने मजाक समझा, जिससे आरोपी ने कहा कि मजाक नहीं सही में मैंने तेरी दीदी को मार डाला है।मध्यप्रदेशके इंदौर में रहने वाले पत्नी के भाई को यह खबर मिली तो उसने उसकी बहन के मोबाइल पर फोन किया। इस फोन को भी आरोपी (पति) ने उठाया। उसने फिर से वही बात दोहराई। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके बाद वॉट्स एप मृत पत्नी के बेड पर पड़ी अवस्था के फोटो और वीडियो भी उसके भाई को भेजे।
मृतका के भाई ने यह खबर मिलने पर इंदौर से तत्काल विमान के जरिए दोपहर को अहमदाबाद पहुंचकर नारोल थाने में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी में बताया कि आरोपी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसके चलते दोनों में झगड़ा होता था।