scriptAhmedabad: वेजलपुर में हुई होटल मैनेजर की हत्या की गुत्थी 14 साल बाद सुलझी, आरोपी गिरफ्तार | Ahmedabad: Hotel manager's murder in Vejalpur solved after 14 years, accused arrested | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: वेजलपुर में हुई होटल मैनेजर की हत्या की गुत्थी 14 साल बाद सुलझी, आरोपी गिरफ्तार

दोनों के बीच थे दोस्ताना संबंध, झगड़ा होने पर हत्या करने का खुलासा, शव को रसोई घर के प्लेटफॉर्म के नीचे चिनाई कर छिपाया था

अहमदाबादOct 26, 2024 / 11:11 pm

nagendra singh rathore

murder accused
अहमदाबाद शहर के वेजलुपर थाना इलाके में 14 साल पहले वर्ष 2010 में हुए मनीष गुप्ता नाम के होटल मैनेजर की हत्या की गुत्थी को करीब डेढ़ दशक के बाद क्राइम ब्रांच को सुलझाने में सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी रमेश देसाई को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी ने हत्या करने के बाद शव को घर में रसोई घर के प्लेटफॉर्म के नीचे सिंक के पास अर्द्धनग्न कर, चेहरे पर प्लास्टर करके, कंबल में लपेटकर छिपाया था। जल्द मिले नहीं इसलिए रेती-सीमेंट से चिनाई कर पूरे हिस्से को ढक दिया था।

दोनों के बीच थे दोस्ताना संबंध, झगड़े के बाद हत्या

क्राइम ब्रांच के उपायुक्त अजीत राज्यान ने बताया कि आरोपी रमेश देसाई ने पूछताछ में मनीष गुप्ता की हत्या करने का आरोप कबूला है। उसने बताया कि दोनों के बीच दोस्ताना (समलैंगिक) संबंध थे। मध्यप्रदेश के उज्जैन निवासी शिवनारायण उर्फ मनीष गुप्ता (34) और रमेश दोनों एक ही होटल में मैनेजर व वेटर के रूप में काम करते थे। होटल मैनेजमेंट की ओर से दिए गए मकान में दोनों साथ रहते थे। इनके साथ होटल का कैशियर हरीसिंह भी रहता था। 26 सितंबर 2010 के दिन दोपहर को मनीष मकान पर आया। उस समय रमेश वहां था। उसने रमेश के साथ शारीरिक छेड़छाड़ शुरू कर दी। सीने पर काट भी लिया। गुप्त भाग पर भी काट लिया, जिससे रमेशनाराज हो गया और उसकी व मनीष की कहासुनी हुई। इस दौरान बात बिगड़ गई। मनीष मकान में रखी ईंट लेकर आ गया और रमेश को मारने लगा इसी दौरान रमेश ने भी ईंट से मनीष के सिर पर वार किए जिससे उसकी मौत हो गई।

फिल्म दृश्यम की तरह छिपाया शव

आरोपी रमेश ने मृतक मनीष के शव से ज्यादातर कपड़े निकाल दिए। उसके चेेहरे पर प्लास्टर कर, कंबल में लपेटकर उसे रसोई घर के प्लेटफॉर्म के नीचे सिंक के पास छिपा दिया। वह दिखाई न दे इसके लिए रेती व सीमेंट से चिनाई कर दीवार बना दी। कुछ हुआ न हो ऐसा व्यवहार करते हुए काम पर चला गया। हीरा सिंह ने जब पूछा कि मनीष क्यों नहीं आया तो उसने कहा कि वह महेसाणा गया है। दूसरे दिन रसोई घर से मनीष का खून बहकर बाहर आ गया, यह देख रमेश ने हीरा को मालूम हो उससे पहले उसे पानी से साफ कर दिया। टंकी के पास रक्त देख हीरा ने पूछा तो कहा कि उसने गुटका खाया है उसका पानी है। दोनों वहां से फिर नौकरी पर गए और ज्यादा दुर्गंध आने लगी। जिससे रमेश रात्रि के समय मनीष का दुपहिया वाहन लेकर वहां से फरार हो गया। पहले यह सुरेन्द्रनगर गया। वहां दूधरेज में वडवाला धाम मंदिर में रुका। वहां मोबाइल फोन बेच दिया। वहां से अपने मूल गांव मांडला गया तो पता चला कि पुलिस उसे ढूंढ रही है, जिससे वह वहां से भाग गया।

भीलवाड़ा में 8 साल रुका, नाम भी बदला, कर ली शादी

आरोपी वहां से भागकर राजस्थान चला गया। जहां यह भीलवाडा में गुर्जर मोहल्ला खाल्सो का खेरा असींद निवासी राज नारण गुर्जर बनकर रहने लगा। इसने इसी नाम से अपना आधारकार्ड, पैनकार्ड बनवाया। एलआईसी की पॉलिसी ले ली। 2021 में इसने विवाह भी कर लिया था। यह ड्राइवपर, क्लीनर का काम करता। कभी कभी गांव जाने का कहकर मुंबई में होटलों में वेटर का काम करता था। 2017 तक यह भीलवाडा में रहा। अभी दो तीन साल से मुंबई में होटल में वेटर की नौकरी कर रहा था। इसके मुंबई से राजस्थान जाने की सूचना पर इसे अहमदाबाद से गुजरते समय धर दबोचा। पहले तो इसने खुद को राज गुर्जर बताया लेकिन गुजराती लहजे के चलते वह पकड़ा गया।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: वेजलपुर में हुई होटल मैनेजर की हत्या की गुत्थी 14 साल बाद सुलझी, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो