Ahmedabad शहर के नारोल थाने के हेड कांस्टेबल वनराज सिंह वाला को गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने डेढ़ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगहाथों पकड़ लिया।शिकायत के आधार पर शुक्रवार को शाहवाडी रोड पर मोतीपुरा में श्याम इंडस्ट्रीज के पास स्थित शिकायतकर्ता की दुकान पर ही जाल बिछाकर कार्रवाई की।
एसीबी के तहत शिकायतकर्ता पहले शराब बेचने का धंधा करता था। बीते चार महीने से उसने शराब बेचना बंद कर दिया। इसके बावजूद भी आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने उसके पास से ढाई हजार रुपए की मांग की। पैसे न देने पर शराब से जुड़ा फर्जी केस करने की धमकी दी थी। उस समय एक हजार रुपए उसके पास से ले लिए थे। बाकी के डेढ़ हजार रुपए के लिए मांग कर रहा था। यह राशि शुक्रवार को लेने के लिए वह शिकायतकर्ता के पास आने वाला था।शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, जिससे उसने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। इस पर एसीबी अहमदाबाद शहर थाने की पीआई डी बी गोस्वामी एवं उनकी टीम ने जाल बिछाया और शुक्रवार को आरोपी को रिश्वत के संबंध में शिकायतकर्ता से बातचीत करने के बाद राशि को स्वीकारते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।