अहमदाबाद

Ahmedabad Crime branch: अनुपम खेर के फोटो वाले 500 के नकली नोट थमा 2 किलो सोना लेकर फरार हुए तीन आरोपियों को पकड़ा

1.37 करोड़ से ज्यादा के सोने के 18 बिस्किट बरामद, साथ ही 300 नकली नोट भी जब्त, चार आरोपी वांछित

अहमदाबादOct 16, 2024 / 10:46 pm

Omprakash Sharma

नकली नोट देकर खरीदा असली सोना

अहमदाबाद शहर के सीजी रोड स्थित लक्ष्मी ज्वैलर्स से गत महीने 2100 ग्राम सोना के बदले फिल्म अभिनेता अनुपम खैर के फोटो वाले नकली नोट थमाकर भागे आरोपियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से 1800 ग्राम सोना व अन्य सामान भी जब्त किया गया है। इनमें सोने के 18 बिस्किट भी शामिल है जिनकी अनुमानित कीमत 1. 37 करोड़ से ज्यादा बताई गई है। साथ ही पुलिस ने फिल्म अभिनेता खेर के फोटो वाले 500 रुपए के 300 नकली नोट भी बरामद किए।पुलिस के अनुसार गत 24 सितंबर को लक्ष्मी ज्वैलर्स में पगड़ी पहने आए कुछ लोगों ने सोना खरीदने की इच्छा जताई। सोने की डिलिवरी सी जी रोड पर ही आनंद मंगल कॉम्पलेक्स स्थित आंगडिया पेढी में ली गई। वहीं पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के फोटो वाले 500 रुपए के कलर वाले नकली नोट थमा दिए गए। इस संबंध में नवरंगपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर क्राइम ब्रांच भी गुत्थी को सुलझाने में जुट गई।क्राइम ब्रांच के अनुसार टेक्नीकल, ह्यूमन रिसोर्स के आधार पर जांच कर टीम ने इस आरोप में शहर के पास असलाली में भम्मरियो कुवा के निकट रहने वाले दीपक राजपूत (32), कृष्णनगर निवासी कल्पेश मेहता (45) और नरोडा में सैजपुर टावर के पास रहने वाले तथा मूल मध्य प्रदेश के शिवपुर जिले के बरोली गांव निवासी नरेंद्र उर्फ नंदन जादव (36) को गिरफ्तार किया गया। दीपक पगड़ी बांधकर लक्ष्मी ज्वैलर्स के यहां पहुंचा था। उसके खिलाफ कई थानों में पहले भी मामले दर्ज हैं।

ये सामान किया जब्त

पुलिस ने आरोपियों से सोने के बिस्किट और अनुपम खेर के फोटो वाले 500 रुपए के 300 नोट के अलावा 3 मोबाइल और एक बैग भी बरामद किया है। आरोपियों से सोने के शेष तीन बिस्किट के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

राजस्थान के दो, मुंबई का एक आरोपी फरार

पुलिस के अनुसार इस मामले में चार आरोपी वांछित हैं। इनमें मुंबई निवासी भूपेश सूरती, राजस्थान के जयपुर निवासी विजेंद्र भट्टर, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का अरविंद डामोर तथा अरविंद का एक मित्र भी फरार बताया जाता है। यह भी पता चला है कि इस मामले में विजेंद्र ने मुख्य आरोपी दीपक राजपूत के पिता की भूमिका निभाई थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad Crime branch: अनुपम खेर के फोटो वाले 500 के नकली नोट थमा 2 किलो सोना लेकर फरार हुए तीन आरोपियों को पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.