
Ahmedabad: कांग्रेस की मांग: बारिश से हुए नुकसान का सर्वे 10 दिन में हो
अहमदाबाद. गुजरात कांग्रेस ने राज्य में बेमौसम बारिश के कारण हुए नुकसान का सर्वे दस दिन के भीतर किए जाने की मांग की है। पार्टी ने किसानों को फसल बीमा योजना से जोड़ने और बिजली के कहर का शिकार हुए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा चुकाने की मांग भी की है।
गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने मंगलवार को गांधीनगर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 10 दिन में सर्वे को पूरा कर किसानों को वास्तविक नुकसान का मुआवजा दिया जाना चाहिए। बिजली गिरने से बड़ी संख्या में हुई पशुओं की मौत को लेकर भी मुआवजा दिया जाना चाहिए। उनके अनुसार बार-बार प्राकृतिक आपदाओं का शिकर हो रहे किसानों को सुरक्षा कवच देने के लिए राज्य सरकार फसल योजना चालू करे।उन्होंने कहा कि गुजरात के किसानों को पहले चक्रवात से और अब बेमौसम बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। इसके चलते किसानों पर कर्ज बढ़ रहा है। मानव मौत की एवज में परिजनों को चार लाख की सहायता के बदले 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि गत बारिश में हुए नुकसान को लेकर बड़ा पैकेज घोषित किया था, लेकिन इसकी सहायता अब तक नहीं मिली है।
Published on:
28 Nov 2023 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
