एक साल में करीब 25 रुपए की वृद्धि
विजय मकवाणा का कहना है कि बीते एक साल में सीएनजी की कीमत में प्रति किलोग्राम 25 रुपए की वृद्धि हुई है। एक अक्टूबर 2021 को राज्य में सीएनजी की कीमत प्रति किलो 56.30 रुपए थी। दो अक्टूबर को उसमें 2.56 रुपए का इजाफा हुआ। कीमत बढकऱ 58.86 रुपए हो गई। छह अक्टूबर को फिर एक रुपए बढ़ा। कीमत 59.86 रुपए हो गई। 11 अक्टूबर को 1.63 रुपए का इजाफा हुआ, जिससे कीमत 61.49 रुपए हो गई। 18 अक्टूबर को 1.50 रुपए बढ़े, जिससे कीमत 62.99 रुपए हो गई। दो नवंबर को फिर दो रुपए बढ़ गए, जिससे कीमत प्रति किलो 64.99 रुपए पर पहुंच गई। पांच दिसंबर को 75 पैसे बढ़े कीमत 65.74 रुपए हो गई। 19 दिसंबर को कीमत 1.85 रुपए बढ़े कीमत 67.59 रुपए हो गई।
नए साल में 2.50 रुपए बढ़े जिससे एक जनवरी 2022 को कीमत 70.09 रुपए हो गई। पांच मार्च को यह बढकऱ 71.09 रुपए हो गई। 10 मार्च को 73.09 रुपए हो गई। 24 मार्च को अदाणी ने सीएनजी में 1.50 रुपए बढ़ाए जिससे कीमत 74.59 रुपए हो गई थी। अब शुक्रवार को 5 रुपए बढऩे से कीमत बढकऱ 79.59 रुपए हो गई है।
विजय मकवाणा का कहना है कि बीते एक साल में सीएनजी की कीमत में प्रति किलोग्राम 25 रुपए की वृद्धि हुई है। एक अक्टूबर 2021 को राज्य में सीएनजी की कीमत प्रति किलो 56.30 रुपए थी। दो अक्टूबर को उसमें 2.56 रुपए का इजाफा हुआ। कीमत बढकऱ 58.86 रुपए हो गई। छह अक्टूबर को फिर एक रुपए बढ़ा। कीमत 59.86 रुपए हो गई। 11 अक्टूबर को 1.63 रुपए का इजाफा हुआ, जिससे कीमत 61.49 रुपए हो गई। 18 अक्टूबर को 1.50 रुपए बढ़े, जिससे कीमत 62.99 रुपए हो गई। दो नवंबर को फिर दो रुपए बढ़ गए, जिससे कीमत प्रति किलो 64.99 रुपए पर पहुंच गई। पांच दिसंबर को 75 पैसे बढ़े कीमत 65.74 रुपए हो गई। 19 दिसंबर को कीमत 1.85 रुपए बढ़े कीमत 67.59 रुपए हो गई।
नए साल में 2.50 रुपए बढ़े जिससे एक जनवरी 2022 को कीमत 70.09 रुपए हो गई। पांच मार्च को यह बढकऱ 71.09 रुपए हो गई। 10 मार्च को 73.09 रुपए हो गई। 24 मार्च को अदाणी ने सीएनजी में 1.50 रुपए बढ़ाए जिससे कीमत 74.59 रुपए हो गई थी। अब शुक्रवार को 5 रुपए बढऩे से कीमत बढकऱ 79.59 रुपए हो गई है।