अहमदाबाद

ट्रैफिक समस्या हल करने को एआई की मदद लेगी अहमदाबाद शहर पुलिस

पुलिस आयुक्त ने कहा कि स्थल पर पुलिस की हाजिरी, फ्री लेफ्ट टर्न पर जोर, बढ़ेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

अहमदाबादFeb 08, 2024 / 10:19 pm

nagendra singh rathore

ट्रैफिक समस्या हल करने को एआई की मदद लेगी अहमदाबाद शहर पुलिस

तेजी से पैर पसार रहे अहमदाबाद शहर में दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में दरियापुर, कालूपुर से लेकर सरखेज-गांधीनगर हाईवे, नारोल-नरोडा हाईवे, सरदार पटेल रिंग रोड तक में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग हर दिन सुबह-शाम रूबरू होते हैं। इस समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए अहमदाबाद शहर पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल करेगी। इसको लेकर अध्ययन किया जा रहा है।

 

शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने बताया कि शहर में ट्रैफिक की समस्या कुछ इलाकों में है। यह बात उनके भी ध्यान में है। इससे निजात दिलाने को कई कदम उठाए जा रहे हैं। शहर पुलिस एआई तकनीक के जरिए भी ट्रैफिक की समस्या को हल करने जा रही है। इससे जु़ड़ा अध्ययन किया जा रहा है। किन सिग्नलों पर किस समय में कब तक भारी ट्रैफिक होता है, वहां पर बेहतर ट्रैफिक मूवमेंट कैसे हो सकता है, ट्रैफिक सिग्नल के बेहतर संचालन में एआई की मदद कैसे ली जा सकती है। उस पर आगे बढ़ रहे हैं।

 

उन्होंने बताया कि शहर पुलिस ने यातायात पुलिस कर्मचारियों की शहर के चार रास्तों पर, उनके केन्द्र पर फिजीकल हाजिरी को सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। इससे उपस्थिति बढ़ी है। इसके साथ ज्यादा से ज्यादा सिग्नल को फ्री लेफ्ट टर्न बनाने पर जोर दिया जा रहा है। पहले परिवार में एक ही वाहन था, लेकिन अब तीन से चार वाहन हो गए हैं। फिर भी पुलिस के नाते हम समस्या सुलझाने पर ध्यान दे रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस बेड़े में संख्या भी बढ़ा रहे हैं।

 

 

 

बेंगलूरु की बेहतर प्रेक्टिस अपनाएंगे,उपायुक्त को भेजा

मलिक ने बताया कि मेगा सिटी में बेंगलूरु में ट्रैफिक के प्रबंधन में क्या बेहतर चीजें हैं, उसका अध्ययन करने को ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सफीन हसन को बेंगलुरु भेजा है। वे वहां की अच्छी पहल के बारे में अहमदाबाद के लिहाज से उपयोगी हो सकें रिपोर्ट देंगे। उसके आधार पर और भी कुछ कदम उठाए जाएंगे।
ट्रैफिक समस्या हल करने को एआई की मदद लेगी अहमदाबाद शहर पुलिस
पूरे एसपी रिंगरोड को शहर के दायरे में लाने का प्रस्ताव

पुलिस आयुक्त मलिक ने बताया कि सरदार पटेल रिंग रोड की ट्रैफिक समस्या सुलझाने के लिए एक प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा है। इसमें पूरे एसपी रिंगरोड को अहमदाबाद शहर पुलिस के दायरे में सौंपने की मांग की गई है। अभी 80 फीसदी रिंगरोड का हिस्सा अहमदाबाद शहर में है। 20 फीसदी गांधीनगर और अहमदाबाद ग्राम्य में आता है। यदि शहर में पूरा रिंगरोड आएगा तो ट्रैफिक समस्या को हल करने में मदद मिलेगी।

Hindi News / Ahmedabad / ट्रैफिक समस्या हल करने को एआई की मदद लेगी अहमदाबाद शहर पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.