अहमदाबाद

अब उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात में ४ दिन तक भारी बारिश के आसार

Ahmedabad, City news, IMD Ahmedabad, Gujarat, Heavy rain,

अहमदाबादJul 12, 2020 / 12:07 am

nagendra singh rathore

अब उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात में ४ दिन तक भारी बारिश के आसार

अहमदाबाद. गुजरात राज्य के सौराष्ट्र एवं कच्छ के कई भागों में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात एवं दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है। राज्य में शनिवार को दिन भर बादलों की आवाजाही जारी रही, जिससे तापमान में कमी आई है। हालांकि उमसभरी गर्मी का प्रकोप रहा।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राज्य के बनासकांठा, नवसारी, वलसाड समेत कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा सोमवार को अरवल्ली, महिसागर नवसारी, वलसाड में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। मंगलवार को खेडा नवसारी समेत विविध क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
अहमदाबाद शहर में शनिवार को बादलों की आवाजाही के बीच अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री तापमान रहा। धूप से राहत रही लेकिन हवा में आद्र्रता की मात्रा 84 फीसदी तक होने के कारण उमसभरी गर्मी का प्रकोप रहा। अहमदाबाद की तुलना में राज्य के अन्य शहरों में तापमान और भी कम रहा। प्रमुख शहर वडोदरा में शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेन्टीग्रेड रहा। सूरत में 31.8 एवं राजकोट शहर का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेन्टीग्रेड रहा।

Hindi News / Ahmedabad / अब उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात में ४ दिन तक भारी बारिश के आसार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.