आरोपी जिस कार से आए और भागे थे उस कार को भी बरामद कर लिया है। इन्हें विरमगाम के भोजवा ब्रिज के पास से पकड़ा है।पकड़े गए आरोपियों में पाटण जिले के शंखेश्वर निवासी कलाभाई गोहिल, उसका मित्र अजीतभाई गोहिल और जेसंगभाई उर्फ गोकाभाई कटारिया शामिल हैं। इन तीनों ने लोहे की पाइप और डंडों से नरेश चावड़ा पर हमला कर दिया था, जिससे जख्मी होने के चलते नरेश ने उपचार के दौरान अहमदाबाद शहर के एसवीपी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था। नरेश विरमगाम स्थित के बी शाह स्कूल में शिक्षक था।