अहमदाबाद

Ahmedabad: एचएमपीवी का एक और मामला, 4 वर्ष के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव

शहर में अब तक 7 मामले, गुजरात का 8वां केस

अहमदाबादJan 30, 2025 / 09:44 pm

Omprakash Sharma

File photo

अहमदाबाद शहर में ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस Human metapneumovirus (HMPV) का और एक केस सामने आया है। चार वर्ष के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महानगरपालिका ने गुरुवार को इस मामले की पुष्टि की। अहमदाबाद शहर में इस संक्रमण के अब तक सात मामले सामने आ चुके हैंं, जबकि गुजरात का यह आठवां मामला है।मनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी के अनुसार गोता में रहने वाले चार वर्ष के बच्चे को बुखार, खांसी और सर्दी जैसी शिकायत पर गत मंगलवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एचएमपीवी के लक्षणों के आधार पर रिपोर्ट करवाई गई, जो पॉजिटिव आई। हालांकि पिछले एक माह के अंतराल में इस बच्चे व उसके परिवार का कोई विदेशी दौरा नहीं हुआ है। अस्पताल में बच्चे का उपचार चल रहा है।
गौरतलब है कि शहर में एचएमपीवी का पहला मामला गत वर्ष 26 दिसंबर को चांदखेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में सामने आया था। इसमें राजस्थान के दो माह के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। नौ जनवरी को 80 वर्षीय और नौ माह के मरीज की पुष्टि हुई। 10 जनवरी को 59 वर्षीय पुरुष और 15 जनवरी को चार वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई। एक मामला हिम्मतनगर में भी सामने आया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: एचएमपीवी का एक और मामला, 4 वर्ष के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.