गौरतलब है कि शहर में एचएमपीवी का पहला मामला गत वर्ष 26 दिसंबर को चांदखेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में सामने आया था। इसमें राजस्थान के दो माह के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। नौ जनवरी को 80 वर्षीय और नौ माह के मरीज की पुष्टि हुई। 10 जनवरी को 59 वर्षीय पुरुष और 15 जनवरी को चार वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई। एक मामला हिम्मतनगर में भी सामने आया था।