ग्रामीण पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मालवण-विरमगाम हाईवे पर दोलतपुरा पाटिया से दो किलोमीटर विरमगाम की ओर स्थित रामदेव होटल पर दबिश देकर चार लोगों को पकड़ा है। इनमें राजस्थान के जालौर जिले के सायला निवासी हाल विरमगाम मालवण हाईवे पर रामदेव होटल चलाने वाला देवाराम चौधरी (28), उत्तरप्रदेश प्रतापगढ़ जिला निवासी उमरडीह निवासी सुरेश कुमार सरोज (46) और अजय कुमार सरोज (32) व राजपति सरोज (45) शामिल हैं।
टैंकरों से अवैध रूप से सिलेंडरों में भरी जा रही थी गैस
प्राथमिक जांच में सामने आया कि राजस्थान निवासी देवाराम चौधरी होटल संचालक है। वह कंडला से एलपीजी गैस भरकर गुजरने वाले एलपीजी टैंकरों के चालकों के साथ संपर्क में रहता था। उन्हें होटल पर बुलाकर उनके टैंकरों से अवैध रूप से सिलेंडरों में गैस भरकर उसकी चोरी करता था। इसमें ड्राइवरों से मिलीभगत करता था। उन्हें प्रति सिलेंडर 500 रुपए भी देता था। सूचना मिलने पर एसओजी ने दबिश दी तो वहां तीन टैंकरों से गैस की चोरी होते पाई गई। ये सीधे टैंकरों में बोल्व लगाकर सिलेंडर भरते थे। यहां पर्याप्त सेफ्टी भी नहीं थी।