17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध रूप से मवेशियों के रखने के खिलाफ कार्रवाई, 34 को पकड़ा, 59 वाड़े तोड़े

सरदारनगर में वाड़े से भैंस भगाने पर पुलिस थाने में मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification

भटकते मवेशियों को पकड़ती मनपा की सीएनसीडी की टीम।

अहमदाबाद शहर में अवैध रूप से मवेशियों को रखने जाने और सड़कों पर छोड़े जाने के खिलाफ महानगरपालिका की ओर से कार्रवाई रविवार को भी जारी रही।एक ही दिन में 34 मवेशियों को पकड़ा गया और अवैध रूप से बनाए गए 59 वाड़े तोड़ गिराए। महानगरपालिका के पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) के अनुसार रविवार को कार्रवाई के दौरान सबसे अधिक 22 मवेशियों को कुबेरनगर और नाना चिलोडा इलाके से पकड़ा गया। इस दौरान दो वाड़े तोड़े गए साथ ही पानी और सीवरेज लाइन के दो-दो कनेक्शन भी काटे गए।

खोखरा रबारी कॉलोनी में अवैध रूप से बनाए गए 23 वाड़े तोड़े गए और दो मवेशियों को पकड़ा गया। इसके अलावा पानी के 10 कनेक्शन काटे गए साथ ही सीवरेज के भी दो कनेक्शन काटे गए। शहर में एक ही दिन में सीवरेज के 21 और नौ पानी के कनेक्शन काटे गए।गौरतलब है कि शहर में एक बार फिर सीएनसीडी विभाग की ओर से मवेशियों के संबंध में नियमों के खिलाफ कदम उठाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

भैंस भगाने का आरोप

सीएनसीडी की टीम रविवार सुबह सरदारनगर के कुबेरनगर स्थित गुरुद्वारा के निकट एक वाड़ा में अवैध रूप से रखी गई भैंस को लेने के पहुंची थी। आरोप है कि उस दौरान जय भरवाड ने कई भैंसों को वहां से भगा दिया था। इस संबंध में सरदारनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।