एसीबी ने पाटण से एएसआई तो भावनगर में बिचौलिए को रिश्वत लेते पकड़ा
अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पाटण जिले की चाणस्मा थाने के एएसआई दिनेश त्रिकमलाल सोलंकी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते जबकि भावनगर जिले के घोघा में बिचौलिए रामजी जासोलिया पटेल को पीएसआई के कहने पर ८ हजार रुपए की रिश्वत लेते शुक्रवार को पकड़ा है। दो जगहों पर की कार्रवाई में एसीबी ने अलग अलग मामले दर्ज किए हैं।
एसीबी के टोलफ्री नंबर १०६४ पर शिकायत मिली कि चाणस्मा थाने के एएसआई दिनेश त्रिकमलाल सोलंकी की ओर से ३० हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। थाने में दर्ज शराब के मामले में शिकायतकर्ता आरोपी की कार जब्त नहीं करने और गिरफ्तारी के बाद आरोपी के साथ मारपीट नहीं करने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। इस बाबत शिकायत मिलने पर शुक्रवार को एसीबी गांधीधाम कच्छ पूर्व थाने के पीआई पी.वी.परगडू की टीम ने एएसआई को रिश्वत लेते थाने में ही गिरफ्तार कर लिया।
अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पाटण जिले की चाणस्मा थाने के एएसआई दिनेश त्रिकमलाल सोलंकी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते जबकि भावनगर जिले के घोघा में बिचौलिए रामजी जासोलिया पटेल को पीएसआई के कहने पर ८ हजार रुपए की रिश्वत लेते शुक्रवार को पकड़ा है। दो जगहों पर की कार्रवाई में एसीबी ने अलग अलग मामले दर्ज किए हैं।
एसीबी के टोलफ्री नंबर १०६४ पर शिकायत मिली कि चाणस्मा थाने के एएसआई दिनेश त्रिकमलाल सोलंकी की ओर से ३० हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। थाने में दर्ज शराब के मामले में शिकायतकर्ता आरोपी की कार जब्त नहीं करने और गिरफ्तारी के बाद आरोपी के साथ मारपीट नहीं करने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। इस बाबत शिकायत मिलने पर शुक्रवार को एसीबी गांधीधाम कच्छ पूर्व थाने के पीआई पी.वी.परगडू की टीम ने एएसआई को रिश्वत लेते थाने में ही गिरफ्तार कर लिया।