अहमदाबाद

Ahmedabad News : कारगिल में पंचमहाल जिले के शहीद भलाभाई को सादगी से श्रद्धांजलि

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते…

अहमदाबादJul 26, 2020 / 10:32 pm

Rajesh Bhatnagar

कारगिल युद्ध में पंचमहाल जिले के खटकपुर गांव का निवासी शहीद भलाभाई बारिया।

हालोल. कारगिल युद्ध में पंचमहाल जिले के शहीद हुए जवान भलाभाई बारिया को इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सादगी से रविवार को श्रद्धांजलि दी गई।
सूत्रों के अनुसार पंचमहाल जिले की शहेरा तहसील के खटकपुर गांव के अखमभाई व जीणीबेन के घर जन्मे भलाभाई ने गांव के सरकारी विद्यालय में प्राथमिक शिक्षा व समीप के नांदरवा गांव के हाई स्कूल में माध्यमिक शिक्षा प्राप्त किया और 12 महार रेजिमेंट में जुड़े।
वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भारत व पाकिस्तान की सेना के बीच आमने-सामने गोलीबारी हुई, साथ में मोर्टारों से हमले भी किए गए। दुश्मनों को मात देने के लिए भलाभाई डटे रहे। दुश्मनों के बंद बंकर पर गोलीबारी कर वे जवाब देते रहे। उस समय दुश्मन की एक गोली भलाभाई ेके शरीर से आर-पार निकल गई और वे देश के लिए शहीद हो गए।
उनके पार्थिव शरीर को गांव खटकपुर लाकर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। गांव में वर्तमान में उनके परिवारजन रहते हैं और शहीद को याद करते हैं। गांव के सरकारी विद्यालय का नामकरण शहीद भलाभाई बारिया के नाम पर किया गया है। प्रतिवर्ष शहीद के परिवारजनों व विद्यालय परिवार की ओर से कारगिल युद्ध विजय दिवस पर शहीद भलाभाई को श्रद्धांजलि दी जाती है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad News : कारगिल में पंचमहाल जिले के शहीद भलाभाई को सादगी से श्रद्धांजलि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.