अहमदाबाद

इंडियन फुटसल वुमन्स टीम के लिए चयनित 25 खिलाड़ियों में 9 गुजराती

5 से 9 नवंबर तक भावनगर में हुआ था ट्रायल सलेक्शन, 121 खिलाडि़यों ने लिया था हिस्सा

अहमदाबादNov 10, 2024 / 11:09 pm

nagendra singh rathore

एएफसी वुमन्स फुटसल एशियन कप चाइना 2025 में भाग लेने के लिए चुनी जाने वाली इंडियन फुटसल वुमन्स टीम के लिए चयनित 25 खिलाडि़यों में गुजरात की 9 खिलाडि़यों का चयन हुआ है। महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली की चार-चार खिलाड़ी, अरुणाचल की दो, तेलंगाना और असम की एक-एक खिलाड़ी शामिल है। 5 से 9 नवंबर के दौरान चयन की प्रक्रिया भावनगर में आयोजित की गई थी। इसमें 121 वरिष्ठ महिला खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया था।
गुजरात स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मूलराज सिंह चुड़ास्मा ने बताया कि गुजरात केे लिए यह काफी गर्व की बात है। यह उपलब्धि इसलिए हासिल हुई है, क्योंकि एसोसिएशन की ओर से बीते तीन सालों से फुटसल वुमन्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गुजरात के खिलाडि़यों को खेलने का मौका मिलता है, जिससे गुजरात के खिलाडि़यों का प्रदर्शन अन्य राज्यों की तुलना में अच्छा रहा। चयनित 25 खिलाड़ी 11 से 25 नवंबर के दौरान होने वाले ट्रेनिंग कैंप में भाग लेंगे। उसके बाद 15 दिसंबर से प्री कॉम्पटीशन कैंप होगा। जो 7 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद 11 से 19 जनवरी के दौरान इंडोनेशिया में होने वाली एएफसी वुमन्स फुटसल एशिया कप चाइना 2025 के क्वालिफायर मैच खेलने को टीम रवाना होगी।

25 खिलाडि़यों में गुजरात की इन 9 खिलाडि़यों चयन

स्पर्धा के लिए चयनित गुजरात की खिलाडियों में दृष्टि पंत, खुश्बू सरोज, राधिका पटेल, मधुबाला अलावे, श्रेया ओझा, रिया मोदी, खुशी शेठ, माया रबारी और तन्वी मावाणी शामिल हैं। अन्य खिलाडि़यों में महाराष्ट्र की रितिका सिंह, पूजा गुप्ता, आर्या मोरे, वैष्णवी बराते, केरल की अल्फोशिया एम, संथारा के, इंजिथा एम, अश्विनी एमआर शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली की देबिका तांती, अक्षिता स्वामी, रिबेका जामथियानमावी, संध्या कुमारी का चयन हुआ है। अरुणाचल से अचोम देगियो, मितिनाम पेरमे, असम की पुष्पा साहू और तेलंगाना की अलेख्या कोडी का भी चयन हुआ है।

Hindi News / Ahmedabad / इंडियन फुटसल वुमन्स टीम के लिए चयनित 25 खिलाड़ियों में 9 गुजराती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.