236323 लोग दे चुके हैं कोरोना को मात
राज्य में बुधवार को कोरोना के 897 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है । जिससे कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या 236323 हो चुकी है। हाल में एक्टिव मरीजों के रूप में 8594 उपचाराधीन हैं। इनमें से 60 वेंटीलेटर पर हैं जबकि 8534 की हालत स्टेबल बताई गई है। अब राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर 94.82 फीसदी हो गई है जो अब तक की सबसे अधिक है। बुधवार को राज्य में 48966 टेस्ट किए गए। इसके साथ ही कोरोना के कुल टेस्ट की संख्या भी अब 99.56 लाख के करीब पहुंच गई है।
राज्य में बुधवार को कोरोना के 897 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है । जिससे कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या 236323 हो चुकी है। हाल में एक्टिव मरीजों के रूप में 8594 उपचाराधीन हैं। इनमें से 60 वेंटीलेटर पर हैं जबकि 8534 की हालत स्टेबल बताई गई है। अब राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर 94.82 फीसदी हो गई है जो अब तक की सबसे अधिक है। बुधवार को राज्य में 48966 टेस्ट किए गए। इसके साथ ही कोरोना के कुल टेस्ट की संख्या भी अब 99.56 लाख के करीब पहुंच गई है।