अहमदाबाद

गुजरात में कोरोना के 665 नए मरीज, 4 की मौत

कुल मामले 249238
 

अहमदाबादJan 06, 2021 / 10:43 pm

Omprakash Sharma

file photo

अहमदाबाद. प्रदेश में बुधवार को पूरे हुए 24 घंटों में कोरोना के नए 665 मरीज सामने आए और चार की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक कोरोना के कुल मामले 249238 हो चुके हैं। इस संक्रमण के चलते नौ माह में 4329 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
गुजरात में नए मरीजों में से सबसे अधिक 139 अहमदाबाद जिले के हैं। इनमें शहर के 135 और जिले में सिर्फ चार मरीज हैं। अहमदाबाद में नए मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। 24 घंटे में सूरत जिले में 124 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा वडोदरा जिले में भी 127 मरीज सामने आए हैं। राजकोट में 88, गांधीनगर में 20 तथा जामनगर जिले में 17 मरीज दर्ज हुए हैं। राज्य में कुल सामने आए 665 मरीजों के साथ ही कुल मामले 249238 हो गए हैं।
राज्य में बुधवार को अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट एवं सुरेन्द्रनगर जिलों में एक-एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। कोरोना काल में इस संक्रमण से राज्य में कुल 4329 नागरिकों की मौत हो गई।
236323 लोग दे चुके हैं कोरोना को मात
राज्य में बुधवार को कोरोना के 897 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है । जिससे कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या 236323 हो चुकी है। हाल में एक्टिव मरीजों के रूप में 8594 उपचाराधीन हैं। इनमें से 60 वेंटीलेटर पर हैं जबकि 8534 की हालत स्टेबल बताई गई है। अब राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर 94.82 फीसदी हो गई है जो अब तक की सबसे अधिक है। बुधवार को राज्य में 48966 टेस्ट किए गए। इसके साथ ही कोरोना के कुल टेस्ट की संख्या भी अब 99.56 लाख के करीब पहुंच गई है।

Hindi News / Ahmedabad / गुजरात में कोरोना के 665 नए मरीज, 4 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.