गुजरात स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन सचिव मूलराज सिंह चुड़ास्मा ने बताया कि यह गर्व की बात है कि भारतीय फुटसल महिला टीम में गुजरात की 6 खिलाड़ी हैं। इनमें गोलकीपर तन्वी मावाणी, डिफेंडर में राधिका पटेल, माया रबारी, फिडफील्डर में दृष्टि पंत, फॉरवर्ड में खुश्बू सरोज और मधुबाला अलवे शामिल हैं। यह सभी खिलाड़ी क्वालिफाइड कोच के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं।उन्होंने बताया कि पहली बार भारत की महिला टीम एशियन फुटसल क्लब चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रही है। यह गुजरात ही नहीं देश के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने बताया कि इंडोनेशिया में यह टीम हॉंगकॉंग, किर्गिज रिपब्लिक और यजमान इंडोनेशिया के साथ मैच खेलेगी। ग्रुप बी के इस क्वालिफाइंग राउंड में यदि भारतीय टीम क्वालिफाय होती है, तो यह चीन में होने वाले फाइनल राउंड में खेलेगी।