अहमदाबाद

गुजरात में 100 दिनों में आएगा 1 लाख करोड़ का नया निवेश: पटेल

51 thousand students awarded degrees in 71th convocation of Gujarat university -देश व राज्य में रोजगार के विपुल अवसर, जीयू का 71वां दीक्षांत समारोह

अहमदाबादJan 05, 2023 / 10:26 pm

nagendra singh rathore

गुजरात में 100 दिनों में आएगा 1 लाख करोड़ का नया निवेश: पटेल

Ahmedabad. उच्च शिक्षामंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि आज गुजरात में सेमीकंडक्टर मेकिंग क्षेत्र में 1,60,000 करोड़ का निवेश आ रहा है। आनेवाले 100 दिनों में और एक लाख करोड़ का नया निवेश आनेवाला है। इसके साथ ही डिजिटल पेमेंट क्षेत्र में आज भारत चीन से ज्यादा आगे निकल गया है, जो दर्शाता है कि देश और गुजरात में रोजगार के विपुल अवसर उपलब्ध हैं।
वे गुरुवार को Gujarat University (जीयू) के 71वें Convocation को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश का युवा आज विकास की नई राह पर प्रगति कर रहा है और इस प्रगति में गुजरात पहले से ही सहभागी बना है। स्टूडेंट स्टार्टअप और इनोवेशन पॉलिसी इस क्षेत्र की एक पहल है।
शिक्षा राज्यमंत्री प्रफुल्लभाई पानसेरिया ने कहा कि युवाओं को कभी मुश्किलों से डरना नहीं चाहिए। युवाओं को स्थित प्रज्ञता रखनी चाहिए।
जीयू के कुलपति प्रो. डॉ. हिमांशु पंड्या ने कहा कि 14 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय युनिवर्सिटियां जीयू के साथ जॉइंट प्रोग्राम चला रही हैं। जीयू -रेग्युलर क्लास, एक्सटर्नल क्लास और ऑनलाइन क्लासेज के जरिए शिक्षा देने वाली राज्य की इकलौती सरकारी युनिवर्सिटी है।

51 हजार को डिग्री, 167 विद्यार्थियों को 302 पदक
दीक्षांत समारोह में युनिवर्सिटी की विभिन्न विद्याशाखाओं के कुल 51,279 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। 167 विद्यार्थियों को 302 स्वर्ण पदक जबकि 67 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई। सबसे ज्यादा छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीते। सर्वाधिक 10 गोल्ड मेडल एलएलबी की छात्रा संजना ब्रह्मभट्ट ने पाए। कुलसचिव डॉ. पीयुष पटेल, विभिन्न युनिवर्सिटियों के कुलपति, विभिन्न संकायकों के प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

विकसित होने के साथ वृद्धाश्रमों का बढऩा ठीक नहीं: राज्यपाल
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने माता-पिता और गुरुजनों का भूल से भी अपमान ना करने की सीख देते हुए हम विकसित हो रहे हैं, और साथ- साथ वृद्धाश्रम भी बढ़ रहे हैं, यह ठीक नहीं है। माता-पिता और गुरु के प्रति हमेशा सम्मान और समर्पण भाव रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को हमेशा सत्य के मार्ग पर, धर्म के मार्ग पर और लोकसेवा के मार्ग पर चलकर अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के उत्कर्ष के लिए जीवन जीने का अनुरोध किया।

Hindi News / Ahmedabad / गुजरात में 100 दिनों में आएगा 1 लाख करोड़ का नया निवेश: पटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.