Ahmedabad. शहर के नवरंगपुरा थाना इलाके में सोमवार शाम को आंगडिय़ा पेढ़ी के कर्मचारी से 42 लाख रुपए की लूट करने का मामला सामने आया है। सीजी रोड जैसे भरचक और व्यस्ततम इलाके में हुई इस लूट की खबर मिलते ही नवरंगपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। नवरंगपुरा थाने के पीआई पी के पटेल ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम छह से साढ़े छह बजे के करीब सी जी रोड पर बॉडीलाइन चार रास्ते के पास हुई है। इसमें 42 लाख रुपए की नकदी भरे बैग को छीनकर बाइक पर आए दो व्यक्ति फरार हुए हैं। मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। जांज चारी है। नवरंगपुरा में दर्ज प्राथमिकी के तहत सीजी रोड पर इस्कॉम आर्केड में स्थित समकित निधि नाम की आंगडिय़ा पेढ़ी का कर्मचारी कुमारपाल शाह अपने साथी धर्मेन्द्र पटेल के साथ सोमवार शाम छह बजे नवरंगपुरा में गिरीश कोल्ड्रिग्स के पास समृद्ध कॉम्पलैक्स में स्थित महेन्द्र सोमा नाम की आंगडिय़ा पेढ़ी से 42 लाख रुपए की नकदी लेकर आए थे। जिसमें 500 रुपए की गड्डी थी। उनकी पेढ़ी के मालिक भावेशभाई संघवी के कहने पर यह राशि महेन्द्र सोमा आंगडिय़ा से उन्हें दी गई थी। स्कूटर को धर्मेन्द्र पटेल चला रहा था, उसने 42 लाख रुपए की राशि भरा बैग स्कूटर के आगे अपने पैरों के पास रख लिया था, जबकि कुमारपाल स्कूटर के पीछे बैठा था। वह दोनों बॉडीलाइन चार रास्ता पर पहुंचे। ट्रैफिक होने से वे दोनों रुके थे। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर आए दो व्यक्ति उनसे थोड़ी आगे आकर रुके। बाइक चालक ने हेलमेट पहना था, जबकि बाइक पर सवार व्यक्ति ने तेजी से उनके स्कूटर के पास आकर स्कूटर के आगे पैरों के पास रखे बैग को छीन लिया और फिर बाइक पर बैठकर दोनों लॉ गार्डन चार रास्ता की ओर भाग गए। धर्मेन्द्र स्कूटर छोडकऱ उनके पीछा भागा। वह भी स्कूटर लेकर पीछे गए लेकिन तब तक दोनों ही आरोपी वहां से फरार हो गए थे। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पीडि़त व्यक्ति से पूछताछ कर नवरंगपुरा पुलिस ने कुमारपाल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों की तलाश में भी टीमें जुटी हैं।