अलग-अलग बैंकों में २४ एकाउंटों का उपयोग :
ऑनलाइन चीटिंग करने वाले गिरोह ने वडोदरा के व्यापारी को चपत लगाने के लिए पे यू मनी वॉलेट में राशि जमा कराने के लिए अलग-अलग बैंकों में २४ एकाउंटों का उपयोग किया गया था। साथ ही अलग-अलग फोनों का इस्तेमाल किया गया।
शिकायत के बाद भी ११ लाख की धोखाधड़ी :
प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वर्ष २०१७ में अनिल ने तत्कालीन पुलिस आयुक्त मनोज शशिधरन से शिकायत की थी। इस मामले में सायबर सेल के प्रभारी निरीक्षक ए. आर. गोहिल ने जांच शुरू कर दी थी, लेकिन व्यापारी को रुपए वापस आने की उम्मीद जागी तो उन्होंने शिकायत वापस ले ली थी। इसके बाद भी व्यापारी को ११ लाख की चपत लगाई गई।