सिविल अस्पताल में ही हो रहे हैं 20 ऑपरेशन सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद सिविल अस्पताल कैंपस के अलग अलग वार्डों में ही लगभग 240 मरीज भर्ती हैं। बढ़ते मरीजों के कारण प्रतिदिन लगभग 20 ऑपरेशन किए जा रहे हैं। गत मंगलवार एवं बुधवार को ही अस्पताल में सवा सौ से अधिक मरीज दाखिल किए गए थे। इस फंगस के मरीजों के लिए सिविल अस्पताल में 250 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। सूत्रों का यह भी कहना है कि म्यूकोरमाइकोसिस के मरीजों के ऑपरेशन में भी कतार लगी हुई है, एक के बाद एक ऑपरेशन किए जा रहे हैं।
दवाइयों की किल्लत कर रही है ज्यादा परेशान
म्यूकोरमाइकोसिस के एक साथ बढ़े मरीजों के कारण अब एन्टी फंगल की दवाइयों की किल्लत होने लगी है। अहमदाबाद शहर में मेडिकल स्टोरों व निजी अस्पतालों में इस इस फंगस के लिए उचित दवाइयां उपलब्ध नहीं हो रहीं हैं। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डॉ. राजेश विश्वकर्मा, सीनियर ईएनटी सर्जन
म्यूकोरमाइकोसिस के एक साथ बढ़े मरीजों के कारण अब एन्टी फंगल की दवाइयों की किल्लत होने लगी है। अहमदाबाद शहर में मेडिकल स्टोरों व निजी अस्पतालों में इस इस फंगस के लिए उचित दवाइयां उपलब्ध नहीं हो रहीं हैं। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डॉ. राजेश विश्वकर्मा, सीनियर ईएनटी सर्जन