अहमदाबाद

कच्छ जिले की शाखा नहर से 182 गांवों में मिलेगा सिंचाई का लाभ

कुल 1,12,778 हेक्टेयर जमीन पर आसानी से होगी खेती
948 गांवों और 10 कस्बों में पेयजल पहुंचाने की योजना
पीएम मोदी 28 को करेंगे लोकार्पण

अहमदाबादAug 24, 2022 / 10:11 pm

Rajesh Bhatnagar

कच्छ जिले की शाखा नहर से 182 गांवों में मिलेगा सिंचाई का लाभ

भुज. कच्छ जिले में 1745 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कच्छ भुज शाखा नहर (मांडवी) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को लोकार्पण करेंगे। इससे जिले के 182 गांवों में सिंचाई का लाभ मिलेगा और जिले की कुल 1,12,778 हेक्टेयर जमीन पर आसानी से खेती होगी।
कच्छ शाखा नहर से जिले के 182 गांवों को 2,78,561 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की योजना है. इसके अलावा कच्छ शाखा नहर के माध्यम से जिले के सभी 948 गांवों और सभी 10 कस्बों में पेयजल आपूर्ति करने की योजना बनाई गई है।
कच्छ शाखा नहर नर्मदा योजना मुख्य नहर की श्रृंखला 385.814 किमी बनासकांठा से निकलती है। कच्छ शाखा नहर की कुल लंबाई 357.185 किमी है। यह नहर बनासकांठा और पाटण जिले में 82.30 किमी और कच्छ जिले के कच्छ के 10 किमी छोटे रेगिस्तान से निकलकर श्रृंखला 94 किमी से कच्छ की मुख्य भूमि में प्रवेश करती है। इस नहर का पानी कच्छ के कृषि क्षेत्रों में विशेष रूप से लाभकारी होगा।
रण क्षेत्र को पार करने की थी चुनौती

कच्छ की भौगोलिक विषमता के बीच दूर-दराज के गांवों तक नहरों के माध्यम से पानी पहुंचाना एक कठिन कार्य था। कच्छ शाखा नहर को कच्छ की मुख्य भूमि में प्रवेश करने के लिए कच्छ के रण क्षेत्र को पार कराना भी एक चुनौती थी। कच्छ का रण समुद्र किनारे पर स्थित है। कच्छ शाखा नहर का सिंचित क्षेत्र उच्च स्तर पर और नर्मदा मुख्य नहर के समीप से निकलने वाली नहर का स्तर भी उच्च स्तर पर है। इस चुनौती को पूरा करने के लिए तीन घोघ (फॉल) दिए गए और पानी उठाने के लिए तीन पंपिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा पानी उठाने के लिए उपयोग की जाने वाली बिजली के लिए फॉल के 3 स्थानों पर पावर हाउस स्थापित किए गए हैं, इनसे 23.1 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इसके लिए नहर के पानी से भी बिजली का उत्पादन करने की योजना बनाई गई है।

Hindi News / Ahmedabad / कच्छ जिले की शाखा नहर से 182 गांवों में मिलेगा सिंचाई का लाभ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.