गुजरात में कोरोना के छह मरीज अहमदाबाद. गुजरात में गुरुवार को कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं। इनमें अहमदाबाद शहर एवं भावनगर शहर में दो-दो मरीज हैं जबकि दाहोद एवं तापी जिले में एक-एक हैं। 24 घंटे में राज्य में दो लोगों को कोरोना से निजात मिलने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। इसके राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 27 हो गई है। बुधवार को यह संख्या 23 थी। फिलहाल राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 99.13 फीसदी है।