अहमदाबाद

Jamnagar : जीजी अस्पताल में आइसोलेशन के 100 बेड तैयार

कोरोना का संभावित कहर
छह ऑक्सीजन प्लांट और 2000 ऑक्सीजन बेड भी

अहमदाबादDec 22, 2022 / 10:08 pm

Omprakash Sharma

Jamnagar : जीजी अस्पताल में आइसोलेशन के 100 बेड तैयार

जामनगर. कोरोना के संभावित कहर को ध्यान में रखकर जामनगर के जी.जी. अस्पताल के पहले मंजिल पर करीब 100 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था कर दी गई है। इनमें वेंटिलेटर समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही 41000 लीटर की क्षमता वाले छह ऑक्सीजन प्लांट को कार्यरत किया गया है। अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक से 2000 बेड जोड़े गए हैं। शहर जिले में कोरोना से संबंधित उपचार की आवश्यकता को ध्यान में रखकर अस्पताल को सुसज्जित कर दिया है। बेड और ऑक्सीजन के अलावा दवाई का पर्याप्त संग्रह किया जा रहा है। साथ ही चिकित्सा कर्मियों को अलर्ट कर दिया है।
गुजरात में कोरोना के छह मरीज

अहमदाबाद. गुजरात में गुरुवार को कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं। इनमें अहमदाबाद शहर एवं भावनगर शहर में दो-दो मरीज हैं जबकि दाहोद एवं तापी जिले में एक-एक हैं। 24 घंटे में राज्य में दो लोगों को कोरोना से निजात मिलने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। इसके राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 27 हो गई है। बुधवार को यह संख्या 23 थी। फिलहाल राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 99.13 फीसदी है।

Hindi News / Ahmedabad / Jamnagar : जीजी अस्पताल में आइसोलेशन के 100 बेड तैयार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.