आगरा

आगरा में स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने जूता और काली स्याही फेंकी, विरोध देखकर बैरंग लौटे ‘नेता जी’

Lok Sabha Elections 2024: यूपी की ताजनगरी आगरा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने जूता फेंक दिया। इससे मंच पर अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लोगों का भारी विरोध देखकर स्वामी प्रसाद मौर्या जनसभा छोड़कर मौके से चले गए।

आगराMay 03, 2024 / 06:56 pm

Vishnu Bajpai

Swami Prasad Maurya Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य पर जनसभा के दौरान जूता फेंका गया। इससे पहले मार्ग में उनके काफिले को रोककर काले झंडे भी दिखाए गए। साथ ही उनकी कार पर काली स्याही फेंककर लोगों ने विरोध जताया। पुलिस ने जूता फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, शुक्रवार को आगरा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के थाना डौकी क्षेत्र स्थित माता सती मंदिर पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

फतेहपुर सीकरी में स्वामी प्रसाद मौर्या के मंच पर युवक ने फेंका जूता

इसी दौरान जनता के बीच से एक युवक उठा और जब तक कोई कुछ समझ पाता उसने हाथ में जूता लेकर मंच की ओर फेंक दिया। हालांकि यह जूता मौर्य को न लग कर पोडियम के बराबर में लगे मोबाइल रिकार्डिंग स्टैंड से टकराया। अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। भागते हुए युवक को पुलिस ने तुरंत दबोच लिया और जनसभा स्थल से पकड़ कर थाने ले गई। इससे पूर्व फतेहाबाद चौराहे पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को काले झंडे दिखाए। उन्होंने कार पर स्याही भी फेंक दी। इस घटनाक्रम के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य जनसभा बीच में ही छोड़कर वापस लौट गए।
यह भी पढ़ेंः आगरा में भाजपा प्रत्याशी के विरोध पर बुरे फंसे विधायक जी! निर्दलीय नामांकन करने वाले बेटे पर गिरी गाज

स्वामी प्रसाद मौर्य वापस जाओ के लगे नारे

स्वामी प्रसाद मौर्य वापस जाओ के नारे लगना शुरू हो गए। पुलिस ने किसी तरह कार्यकर्ताओं के रोकने का प्रयास किया, लेकिन गुस्सा शांत नहीं हो पा रहा था। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तकरार भी हुई। विरोध प्रदर्शन करने वालों में अखिल भारत हिंदू महासभा के संजय जाट, मनीष पंडित, सौरभ शर्मा, अंकित चौहान, बाबू भाई, मनीष कुमार, महेंद्र महंत, राधेश्याम दास, शांति भाई, वीरेंद्र सिंह आदि शामिल थे। गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा पिछले दिनों हिंदू धर्म को लेकर टीका-टिप्पणी की गई थी। प्रदर्शनकारियों में इसी बात को लेकर नाराजगी थी।
-आगरा से प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट

Hindi News / Agra / आगरा में स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने जूता और काली स्याही फेंकी, विरोध देखकर बैरंग लौटे ‘नेता जी’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.