आगरा। मंगलवार शाम घर से कानपुर के लिए निकले युवक का शव बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बिजौली अभयपुरा मार्ग पर रोडवेज बस डिपो परिसर में बबूल के पेड़ पर लटका मिला। युवक की पहचान थाना बाह के चौरंगा हार निवासी आलोक पुत्र दिनेश यादव के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने बुधवार सुबह युवक के परिजनों को सूचित किया। आलोक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। युवक हत्या किए जाने की बात कहते हुए परिजनों व ग्रामीणों ने बाह इटावा मार्ग पर मृतक के शव को रखकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक के परिजनों को समझाकर शांत किया व शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hindi News / Agra / बस डिपो परिसर में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका