आगरा

बैडरूम में रात को मोबाइल चला रहा था युवक, अचानक स्क्रीन पर आया कुछ ऐसा, लेने लगा लंबी – लंबी सांस और हो गई मौत

मोबाइल स्क्रीन पर ऐसा क्या था, ये सोचकर परिजन भी परेशान है।

आगराJun 28, 2019 / 08:43 am

धीरेंद्र यादव

Young Man Death

आगरा। मोबाइल स्क्रीन पर ऐसा क्या था, ये सोचकर परिजन भी परेशान है। खाना खाने के बाद वह अपने बैडरूम में गया। बगल में भाई बहन भी सो रहे थे और वह मोबाइल पर नेट चला रहा था। इसी दौरान उसके हाथ से मोबाइल छूटकर गिरता है। वह बैड से उठा और जमीन पर गिर पड़ता है। दौड़कर मां आती है। परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचते हैं, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें – BIG NEWS: बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा एक्शन, बाहुबली नेता गुड्डू पंडित को पार्टी से किया गया निष्कासित

यहां का है मामला
थाना जगदीशुपरा बोदला के शारदा बिहार निवासी विनय (19) पुत्र ओमप्रकाश जूता कारखाना में काम करता था। परिजनों ने बताया कि रात 9:30 विनय कारखाना से काम करके घर आया। उसने परिजनों के साथ खाना खाया। 10:30 बजे बेड पर मोबाइल लेकर लेट गया। वह मोबाइल चला रहा था। अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। वह कांपने लगा। परिजनों ने उसे संभालने का प्रयास किया। मगर, उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इस पर उसे एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने विनय को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें – BIG NEWS: भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बड़ा खतरा, 28 सदस्यों ने दिया अविश्वास प्रस्ताव

मोबाइल में छुपा मौत का राज
विनय की मौत का राज मोबाइल में छुपा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी जगदीशपुरा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक से आया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। विनय जिस मोबाइल को चला रहा था, उसकी स्क्रीन लॉक है, जिसके चलते ये पता नहीं चल पा रहा है कि मोबाइल में आखिर वह देख क्या रहा था। अब पुलिस मोबाइल एक्सपर्ट की मदद से लॉक खुलवाएगी।
ये भी पढ़ें – पति के साथ जा रही पत्नी को दो वर्ष बाद अचानक दिखा पुराना प्रेमी, इसके बाद उसने भरे बाजार जो किया, थम गईं लोगों की सांसे

Hindi News / Agra / बैडरूम में रात को मोबाइल चला रहा था युवक, अचानक स्क्रीन पर आया कुछ ऐसा, लेने लगा लंबी – लंबी सांस और हो गई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.