आईटी में इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए आदि करने के बाद युवाओं को दिल्ली, बंगलूरू जैसे शहरों में नौकरी के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है। भाजपा के संकल्प में यूपी में छह आईटी पार्क बनाने की घोषणा के बाद युवाओं की मांग आगरा में आईटी पार्क बनाने के लिए बढ़ गई। ताकि युवाओं को आगरा में ही रोजागार सुलभ हो सके। लेकिन, Agra IT Park के लिए कोई निर्णय अभी तक न आने से युवा हताश नजर आ रहे हैं।