पुरातत्व विभाग हर 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस के रूप में मनाता है। तमाम संस्थाओं द्वारा आगरा कैंट स्टेशन पर दिल्ली से आने पर्यटकों , आगरा किला और ताजमहल के पास पर्यटकों का सम्मान किया जाता है। पुरातत्व विभाग भी विभिन्न माध्यमों से देश की विरासतों को संभालने के लिए लोगों को जागरूक करता है।
मुफ्त रहेगा प्रवेश पुरातत्व अधीक्षक आगरा मंडल राजकुमार पटेल ने बताया की पुरातत्व विभाग के महानिदेशक द्वारा पत्र जारी कर सूचना दी गई है की 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस के दिन केंद्रीय संरक्षित स्मारकों पर प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके साथ ही सभी स्मारकों के बाहर स्मारकों को सहेज कर रखने की अपील के बैनर लगाए जायेंगे।
जगह जगह होगा स्वागत सुबह गतिमान एक्सप्रेस से आगरा ताजमहल देखने आने वाले विदेशी पर्यटकों का स्वागत संस्थाओं द्वारा किया जायेगा और साथ ही किला और अन्य स्थानों पर भी कई संस्थाएं जागरूकता का कार्यक्रम करेंगी।